ADVERTISEMENTREMOVE AD

....राजा से मिलने साइकिल से पहुंचे नीदरलैंड के प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मार्क रूटे को अक्सर साइकिल पर सवार होकर घूमते हुए देखा गया है. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आमतौर पर जब किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री कहीं जाते हैं, तो उनके साथ गाड़ियों का एक काफिला चलता है. लेकिन नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे जरा हट के हैं, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें मार्क साइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि मार्क रॉयल पैलेस में वहां के राजा से मुलाकात करने साइकिल से गए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मार्क नीदरलैंड के राजा विलियम अलेक्जेंडर से मिलने के लिए साइकिल से पहुंचे थे. महल के बाहर आम आदमी की तरह साइकिल पार्क करती उनकी तस्वीर पूरी दुनिया में वायरल हो रही है. 

दरअसल एम्सटरडम के कई इलाकों की आबोहवा बेहद प्रदूषित है. वहां की हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ गई है, जिसने यूरोपियन यूनियन के मानकों को पहले की पार कर लिया है. साल 2015 के बाद से ही प्रदूषण के स्तर में खतरनाक बढ़ोतरी हुई है. पीएम के इस कदम को पर्यावरण से जोड़कर देखा जा रहा है.

वैसे मार्क को साइकिल से काफी प्यार है, जून में जब पीएम मोदी नीदरलैंड गए थे, तो उन्हें मार्क रूटे ने एक साइकिल गिफ्ट की थी.

प्रधानमंत्री मार्क रूटे को अक्सर साइकिल पर सवार होकर घूमते हुए देखा गया है. 

2010 से नीदरलैंड के पीएम हैं मार्क

वैसे प्रधानमंत्री मार्क रूटे को अक्सर साइकिल पर सवार होकर घूमते हुए देखा गया है. मार्क अक्सर सार्वजनिक जगहों पर साइकिल के साथ नजर आ जाते हैं. मार्क लगातार 2010 से ही नीदरलैंड के पीएम हैं. अब 26 अक्टूबर को वे तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×