ADVERTISEMENTREMOVE AD

डावोस में स्विस राष्ट्रपति से मिले मोदी, आज WEF को करेंगे संबोधित

अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत की भविष्य की गतिविधियों पर अपना ‘विजन’ पेश करेंगे पीएम मोदी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच (WEF) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने के लिए डावोस में हैं. पीएम मोदी मंगलवार को बैठक में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत की भविष्य की गतिविधियों पर अपना ‘विजन' पेश करेंगे. इससे पहले सोमवार को पीएम ने स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द्विपक्षीय संबंधों पर हुई बात

पीएम ने ट्वीट किया ‘‘डावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की. हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की तथा इसे और मजबूत बनाने पर चर्चा की.”

स्विस राष्ट्रपति बर्सेट ने कहा कि यह चर्चा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात दर्शाती है. मोदी का आभार जताते हुए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के साथ ‘‘हमारे संबंध’’ और मजबूत करना जारी रखेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और विविधता के साझा मूल्यों पर बने हमारे द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के कदमों पर रचनात्मक बातचीत की.'' सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने कर सूचना के स्वत: आदान प्रदान पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की.

वैश्विक कंपनियों के सीईओ से मिले मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल मीटिंग में हिस्सा लिया. पीएम ने कहा कि विदेशी निवेशकों के लिए भारत दुनिया की 5वीं सबसे आकर्षक इकनॉमी है.

विश्व के 3000 से अधिक नेता एक साथ

विश्व आर्थिक मंच की 48वीं सालाना बैठक में कारोबार, राजनीति, कला, अकादमिक और सिविल सोसायटी से विश्व के 3,000 से भी अधिक नेता भाग ले रहे हैं. इसमें भारत से 130 से भी अधिक लोग भाग लेने के लिए गए हैं. साल 1997 में एच डी देवगौडा की यात्रा के बाद करीब 20 सालों बाद डावोस बैठक में शामिल होने वाले मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

ये भी देखें- वीडियो| डावोस का D नहीं पूरी ABCD बस कुछ मिनट में समझ लीजिए

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×