ADVERTISEMENTREMOVE AD

हैरी-मेगन छोड़ेंगे ब्रिटेन का शाही पद, क्वीन एलिजाबेथ को नहीं खबर

ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने अपनी दादी महारानी एलिजाबेथ और पिता प्रिंस चार्ल्स को बताए बिना यह बयान जारी किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन ने ब्रिटिश राजशाही की विरासत को छोड़ने का फैसला किया है. दोनों शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य के पद से अलग हो रहे हैं. हैरी ने इस बारे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से कोई चर्चा नहीं की. कपल ने ऐलान किया है वह अब अपना समय उत्तर अमेरिका में बिताएंगे और प्रेस के साथ लंबे समय से स्थापित संबंधों को भी वे समाप्त कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने अपनी दादी महारानी एलिजाबेथ और पिता प्रिंस चार्ल्स को बताए बिना यह बयान जारी किया है.

बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘हम शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से हट कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इस दौरान महारानी को हमारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा. हमने अब ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में अपना समय बिताने की योजना बनाई है ‘

उन्होंने कहा, ‘‘हम अलग रुख अपनाने की उनकी इच्छा समझते हैं, लेकिन यह पेचीदा मसला है जिसे सुलझाने में समय लगेगा.

हैरी और मेगन की शादी 2018 में हुई थी. हैरी और मेगन की शादी दुनिया के सबसे पुराने महलों में से एक सेंट जॉर्ज चैपल,विंडसर कासेल में हुई. इस शादी में करीब 2000 लोग शामिल हुई. जिनमें से 200 परिवार चैरिटी, 600 शाही परिवार और 100 स्कूली बच्चे थे.

ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने अपनी दादी महारानी एलिजाबेथ और पिता प्रिंस चार्ल्स को बताए बिना यह बयान जारी किया है.

प्रिंस हैरी ब्रिटिश राजघराने के छठे नंबर के दावेदार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस फैसले से उनके परिवार के लोग और खासतौर से उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम नाराज हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×