ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन ने ब्रिटिश राजशाही की विरासत को छोड़ने का फैसला किया है. दोनों शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य के पद से अलग हो रहे हैं. हैरी ने इस बारे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से कोई चर्चा नहीं की. कपल ने ऐलान किया है वह अब अपना समय उत्तर अमेरिका में बिताएंगे और प्रेस के साथ लंबे समय से स्थापित संबंधों को भी वे समाप्त कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ड्यूक और डचेस ऑफ ससेक्स ने अपनी दादी महारानी एलिजाबेथ और पिता प्रिंस चार्ल्स को बताए बिना यह बयान जारी किया है.
बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘हम शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्यों की भूमिका से हट कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं और इस दौरान महारानी को हमारा पूरा सहयोग मिलता रहेगा. हमने अब ब्रिटेन और उत्तर अमेरिका में अपना समय बिताने की योजना बनाई है ‘
उन्होंने कहा, ‘‘हम अलग रुख अपनाने की उनकी इच्छा समझते हैं, लेकिन यह पेचीदा मसला है जिसे सुलझाने में समय लगेगा.
हैरी और मेगन की शादी 2018 में हुई थी. हैरी और मेगन की शादी दुनिया के सबसे पुराने महलों में से एक सेंट जॉर्ज चैपल,विंडसर कासेल में हुई. इस शादी में करीब 2000 लोग शामिल हुई. जिनमें से 200 परिवार चैरिटी, 600 शाही परिवार और 100 स्कूली बच्चे थे.
प्रिंस हैरी ब्रिटिश राजघराने के छठे नंबर के दावेदार हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इस फैसले से उनके परिवार के लोग और खासतौर से उनके बड़े भाई प्रिंस विलियम नाराज हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)