अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद रंगभेद के खिलाफ “Please I Can’t Breathe” के नारे के साथ संघर्ष चल रहा है.अब एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने इस संघर्ष का खुलकर समर्थन किया है. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्लीज आई कांट ब्रीद वाले नारे के साथ काफी कुछ लिखा है.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर “Please I Can’t Breathe” का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-
काफी कुछ काम किया जाना है और ये पूरी दुनिया में व्यक्तिगत तौर पर शुरू होनी चाहिए. हमारे पास खुद को शिक्षित करने और इस नफरत को खत्म करने की जिम्मेदारी है. अमेरिका और दुनिया में ये रेस वॉर खत्म करो. आप कहीं भी रहते हों, कैसी भी परिस्थितियां हों, कोई ऐसे नहीं मरना चाहिए खासतौर से दूसरे के हाथों वो भी अपने रंग की वजह से. 25 मई को जॉर्ज फ्लॉयड को मेनियापोलिस पुलिस ने पटककर गले से दबा दिया. वो वहां पर पड़ा-पड़ा अपने जीवन के लिए संघर्ष करता रहा. बाकी के अफसर खड़े-खड़े देखते रहे. अब उस अफसर पर हत्या के चार्ज लगे हैं. जॉर्ज मैं तुम्हारे परिवार के लिए दुआ करती हूं.प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस
अमेरिका में भारी विरोध प्रदर्शन
अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद से ही अमेरिका में प्रदर्शन जारी है. सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग #BlackOutTuesday के नारे लगाकर फ्लॉयड और अश्वेत लोगों के अधिकारों को अपना समर्थन दे रहे हैं. एक तरफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्ज फ्लॉयड को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं, तो वहीं कई शहरों में प्रदर्शन हिंसक होने के बाद सेना उतारने की धमकी दे चुके हैं. इस पूरे मामले पर ट्रंप के रवैये की काफी आलोचना हो चुकी है. ट्रंप का एक चर्च के सामने हाथ में बाइबिल लिए फोटो खिंचवाना भी लोगों को रास नहीं आया. इसके अलावा उनके कई बयानों को हिंसक रवैये वाला भी बताकर खूब आलोचना हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)