ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम के लिए इमरान खान के नाम पर पाकिस्तान नेशनल एसेंबली की मुहर 

इमरान खान की पीटीआई को कई छोटे दलों का सपोर्ट

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. संसद में शुक्रवार को नेशनल एसेंबली के नए सदस्यों ने प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान को चुना है.

इमरान खान को 176 सदस्यों का सपोर्ट मिला वहीं उनके मुकाबले इस पद के लिए खड़े पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज प्रमुख शाहबाज शरीफ को केवल 96 वोट मिले. खान शनिवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

गुडविल मैसेंजर के रूप में जा रहा हूं- सिद्धू

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इमरान के सामने शाहबाज खान

पीएम पद के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के प्रमुख इमरान खान के सामने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने भी नामांकन दाखिल किया था.

क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की जीत पहले से ही तय थी, क्योंकि विपक्ष के महागठबंधन में पीएमएल-एन प्रमुख शाहबाज की उम्मीदवारी को लेकर दरार पैदा हो गयी थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों ही उम्मीदवारों के दस्तावेज की जांच अध्यक्ष कार्यालय ने करके उनके दस्तावेज स्वीकार करने के बाद नए सदस्यों ने वोटिंग की. नेशनल असेंबली के स्पीकर असद कैसर के मुताबिक, नये प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए शुक्रवार शाम संसद का सत्र बुलाया गया. प्रधानमंत्री शनिवार (18 अगस्त) को शपथ ग्रहण करेंगे.

ये भी पढ़ें- इमरान खान के नारे और वादे पहले से सुने-सुनाए से क्यों लगते हैं?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीटीआई को कई छोटे दलों का सपोर्ट

पाकिस्तान में हुए चुनाव में इमरान खान की पीटीआई सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई. पीटीआई के पास सात सीटों वाली मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट, पांच सीटों वाली बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी) चार सीटों वाली बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), तीन सीटों वाला पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल), तीन सीटों वाली ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (जीडीए) और एक-एक सीटों वाले अवामी मुस्लिम लीग और जमोरी वतन पार्टी समेत छोटे दलों का समर्थन मिला.

ये साल 2008 के बाद से पाकिस्तान में तीसरी लगातार लोकतांत्रिक सरकार होगी. सैन्य तानाशाह मुशर्रफ ने 1999 के तख्तापलट के बाद 2001 से 2008 तक राष्ट्रपति रहने के बाद आम चुनावों की घोषणा की थी. पीपीपी ने 2008 में सरकार बनाई और उसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 2013 में पीएमएल-एन सरकार का नेतृत्व किया.

ये भी पढ़ें- मोदी ने कंपनियों का फिर किया राष्ट्रीयकरण, इमरान खान 1-0 से आगे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×