ADVERTISEMENTREMOVE AD

जार्ज फ्लॉयड की हत्या रिकॉर्ड करनेवाली लड़की को Pulitzer Award 

पुलित्जर पुरस्कार पहली बार 1917 में दिए गए थे 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस साल के पुलित्जर अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. अमेरिका के मिनेपोलिस में पिछले साल 25 मई को अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को कवर करने वाली लड़की डेरनेला फ्रेजियर उनकी बहादुरी के लिए स्पेशल पुलित्जर अवॉर्ड देने का ऐलान किया गया है. पुलित्जर अवॉर्ड्स आमतौर पर जर्नलिज्म के लिए दिए जाते हैं. डेरनेला ने अपने मोबाइल फोन में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. बाद में यह वायरल हुआ और अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2020 जैसे साल पत्रकारिता में कम ही देखने को मिलते हैं, जहा लगभग हर चीज पर COVID-19 का असर दिखा. पूरी दुनिया थम सी गई. लोगों को घरों में कैद होना पड़ा.

पुरस्कारों की घोषणा मूल रूप से 19 अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन पुलित्जर पुरस्कार बोर्ड ने इसे जून तक के लिए स्थगित कर दिया, ताकि इसके 18 सदस्यों को व्यक्तिगत रूप से एंट्रीज पर बहस करने का मौका मिल सके.

महामारी के बीच स्थगित किये जाने वाला यह दूसरा ऐसा समारोह है. बोर्ड के सदस्य महामारी को कवर करने में व्यस्त थे जिसके कारण फाइनल का मूल्यांकन करने के लिए अधिक समय देने की घोषणा की गयी, जिस वजह से समारोह को दो सप्ताह के लिए रोक दिया गया था.

0

पुलित्जर पुरस्कार पहली बार 1917 में दिए गए थे और इसे संयुक्त राज्य अमेरिका में पत्रकारिता क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×