रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को दावा किया है कि उनके देश ने कोरोना वायरस के खिलाफ "स्थिर प्रतिरक्षा" देने वाली पहली वैक्सीन विकसित कर ली है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने कहा, ''आज सुबह, दुनिया में पहली बार, नोवेल कोरोना वायरस की एक वैक्सीन रजिस्टर हुई है.'' उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बेटी को इसका टीका लगाया गया है.
उन्होंने कहा, ‘’मेरी एक बेटी को इसका टीका लगाया गया. मुझे लगता है कि इस तरह उसने प्रयोग में हिस्सा लिया.’’
रशिया टुडे के मुताबिक, पुतिन ने वैक्सीन को लेकर कहा, ''मुझे पता है कि यह प्रभावी ढंग से काम करती है, स्टेबल इम्युनिटी (स्थिर प्रतिरक्षा) देती है, और, मैं दोहराता हूं, इसने सभी जरूरी इंस्पेक्शन पास किए हैं."
पिछले हफ्ते, रूसी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि मॉस्को में गेमली रिसर्च सेंटर द्वारा विकसित वैक्सीन के शुरुआती क्लिनिकल ट्रायल्स पूरे हो चुके हैं.
रूस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि वो कुछ हफ्तों में वैक्सीन का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू करने की उम्मीद कर रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले हफ्ते रूस से एक सुरक्षित वैक्सीन विकसित करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने और "सभी चरणों के माध्यम से" आगे बढ़ने का अनुरोध किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)