ADVERTISEMENTREMOVE AD

...तो क्‍या आईएस का सरगना बगदादी लीबिया भाग गया है? 

एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी संगठन आईएस का सरगना बगदादी लीबिया के सिर्ते में है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्‍या आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सरगना अबू बकर अल बगदादी लीबिया भाग गया है? एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बगदादी लीबिया में आईएस के गढ़ माने जाने वाले सिर्ते में है.

बुधवार को जारी अखबार ‘लीबिया डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना के डर से बगदादी लीबिया भाग गया. इराक की खुफिया एजेंसियां उस पर नजर रख रही हैं.

हवाई हमले में जख्‍मी हुआ था बगदादी

रिपोर्ट के मुताबिक, अनबर प्रांत में इराक की वायुसेना द्वारा अक्टूबर में किए गए हवाई हमलों में बगदादी गंभीर रूप से जख्‍मी हो गया था. उसे सबसे पहले सीरिया के रक्का ले जाया गया, जहां डॉक्‍टर उसकी जान बचाने में सफल रहे. लेकिन इलाज के लिए जरूरी उपकरणों की कमी की वजह से बगदादी को सीरिया से बाहर भेजा गया. उसे इलाज के लिए तुर्की, फिर वहां से लीबिया ले जाया गया.

रिपोर्ट में लीबिया में एक सूत्र के हवाले से बताया गया,

सभी इराक और सीरिया में बगदादी को ढूंढ रहे हैं. किसी को भी उसके सिर्ते में होने की उम्मीद नहीं है.
सूत्र

अखबार ‘लीबिया डॉन’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अल बगदादी मिसुराता और देश के तेल क्षेत्रों पर हमले की योजना बना रहा था. इसके साथ ही उसकी ट्यूनीशिया पर हमला करने की भी योजना थी.

इनपुट IANS से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×