डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव हार गए हैं. ट्रंप की दोबारा व्हाइट हाउस जाने की चाहत अब महज चाहत ही रह गई है. हालांकि, ऐसी खबरें आ रही हैं कि ट्रंप राष्ट्रपति का पद ही नहीं, बल्कि अपनी पत्नी मेलानिया को भी खो सकते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मेलानिया ट्रंप के व्हाइट हाउस से निकलते ही उन्हें तलाक दे सकती हैं.
ब्रिटेन के टेब्लॉइड न्यूजपेपर डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलानिया डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी 15 साल की 'लेन-देन वाली शादी' को खत्म करने की योजना बना रही हैं. डेली मेल ने व्हाइट हाउस के एक पूर्व सहयोगी के हवाले से लिखा कि जब तक ट्रंप व्हाइट हाउस से निकलते नहीं हैं, मेलानिया 'तलाक के लिए मिनट गिन रही हैं'.
व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ पब्लिक लायजन की पूर्व डायरेक्टर ऑफ कम्युनिकेशंस ओमारोसा मैनीगॉल्ट न्यूमैन ने कहा है कि ट्रंप और मेलानिया की 15 साल की शादी खत्म हो चुकी है.
डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति रहते मेलानिया उन्हें इसलिए नहीं छोड़ रही हैं क्योंकि अगर वो इतना बड़ा अपमान उनके व्हाइट हाउस में रहते करेंगी, तो ट्रंप उन्हें सजा देने का तरीका ढूंढ लेंगे.डेली मेल के मुताबिक ओमारोसा ने कहा
न्यूमैन ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतभेद होने के बाद दिसंबर 2017 में इस्तीफा दे दिया था.
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के 5 महीने बाद वाशिंगटन क्यों आईं मेलानिया?
मेलानिया की एक दोस्त ने दावा किया था कि जब डोनाल्ड ट्रंप 2016 में राष्ट्रपति बने थे तो मेलानिया रो पड़ी थीं. इसकी वजह ये बताई गई थी कि मेलानिया को ट्रंप की जीत का भरोसा नहीं था.
ये भी दावा किया गया था कि मेलानिया ने न्यूयॉर्क से वाशिंगटन जाने के लिए पांच महीने का इंतजार 'अपने बेटे बैरन का स्कूल पूरा करने की' वजह से किया था.
हालांकि, मेलानिया की पूर्व सीनियर एडवाइजर स्टेफनी वॉल्कॉफ का कहना है कि मेलानिया ने इन पांच महीनों में ‘शादी के बाद का समझौता’ किया था. वॉल्कॉफ का दावा है कि मेलानिया ने अपने बेटे बैरन के लिए ट्रंप की संपत्ति में बराबर का हक मांगा था.
अच्छे नहीं हैं ट्रंप और मेलानिया के संबंध!
स्टेफनी वॉल्कॉफ ने बताया था कि डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के व्हाइट हाउस में अलग-अलग बेडरूम हैं और उनकी शादी 'लेन-देन वाली' है.
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया सार्वजानिक रूप से भी अपने बीच के तनाव को छुपा नहीं पाए हैं. लेकिन मेलानिया हमेशा दावा करती आई हैं कि ‘ट्रंप के साथ उनके बहुत अच्छे संबंध हैं.’ ट्रंप भी दावा करते हैं कि दोनों के बीच कभी लड़ाई नहीं हुई.
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी दूसरी पत्नी मार्ला मैपल्स के साथ शादी से पहले समझौता किया था और उसमें ये कहा था कि वो ट्रंप के खिलाफ आलोचनात्मक इंटरव्यू नहीं देंगी या किताब नहीं लिखेंगी. ऐसा कहा जा रहा है कि मेलानिया ने भी ऐसा ही समझौता किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)