ADVERTISEMENTREMOVE AD

RNC 2020: ट्रंप ने जताई राष्ट्रपति चुनाव में फ्रॉड की आशंका

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की पहली रात किसने क्या कहा?

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (RNC) 2020 की पहले ही रात डेमोक्रेटिक पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने डेलिगेट्स से कहा, ''वे अमेरिकी लोगों को धोखा देने के लिए COVID का इस्तेमाल कर रहे हैं.'' ट्रंप ने अपने विवादित दावे को दोहराया कि मेल-इन बैलट से वोटर फ्रॉड हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्रंप ने कहा, ‘’एक ही रास्ता है कि वे इस चुनाव को हमसे छीन सकते हैं, अगर इस चुनाव में धोखाधड़ी होती है.’’ हालांकि, उन्होंने यह भी कहा, ‘’हम जीतने जा रहे हैं.’’

रिपब्लिकन पार्टी ने सोमवार को ट्रंप को राष्ट्रपति पद के होने वाले चुनाव के लिए एक बार फिर अपना उम्मीदवार औपचारिक रूप से नामित किया. ट्रंप RNC की आखिरी रात गुरुवार को व्हाइट हाउस के ‘साउथ लॉन्स’ से नामांकन स्वीकार करते हुए अपना भाषण देंगे. कोई उम्मीदवार औपचारिक तौर पर नामांकन स्वीकार करने से पहले कन्वेंशन को संबोधित करे, ऐसा आम तौर पर देखने को नहीं मिलता.

RNC में किसने क्या कहा?

पूर्व संयुक्त राष्ट्र राजदूत निक्की हेली ने RNC में कहा कि ट्रंप उत्तर कोरिया, ईरान और चीन के खिलाफ सख्त रहे हैं. उन्होंने कहा, ''जो बाइडेन और डेमोक्रेट्स अभी भी 'अमेरिका फर्स्ट' को लेकर आरोप लगा रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने हमेशा अमेरिका को पहले रखा है.'' उन्होंने डेमोक्रेट्स पर टैक्स बढ़ाने के भी आरोप लगाए और कहा, ''बाइडेन-हैरिस प्रशासन काफी, काफी बदतर होगा.''

उन्होंने कहा, ‘’डेमोक्रेटिक पार्टी के ज्यादातर हिस्से में, अब यह कहना फैशनेबल है कि अमेरिका नस्लवादी है. यह एक झूठ है. अमेरिका नस्लवादी देश नहीं है. यह मेरे लिए व्यक्तिगत है.’’
रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की पहली रात किसने क्या कहा?
निक्की हेली
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)

हेली ने कहा, ''मैं भारतीय प्रवासियों की गौरवशाली बेटी हूं. वे अमेरिका आए और एक छोटे से दक्षिणी शहर में बस गए. मेरे पिता ने पगड़ी पहनी थी. मेरी मां ने साड़ी पहनी थी. मैं एक ब्लैक एंड व्हाइट दुनिया में एक ब्राउन लड़की थी. हमें भेदभाव और कठिनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन मेरे माता-पिता ने कभी शिकायत और नफरत नहीं की.''

RNC में जॉर्जिया के डेमोक्रेटिक नेता वर्निन जोन्स ने राष्ट्रपति ट्रंप की 'अश्वेत समुदाय के प्रति प्रतिबद्धता' की सराहना की. उन्होंने कहा, ''जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं अश्वेत हूं और मैं आजीवन डेमोक्रेट भी हूं. आप सोच रहे होंगे कि रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में एक आजीवन डेमोक्रेट क्यों बोल रहा है? यह एक उचित सवाल है. और यहां आपका जवाब है, डेमोक्रेटिक पार्टी नहीं चाहती है कि अश्वेत लोग अपने 'मेंटल प्लांटेशन' का नेतृत्व करें. हम दशकों और पीढ़ियों से वहां रहने को मजबूर हैं.''

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की पहली रात किसने क्या कहा?
वर्निन जोन्स
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)
उन्होंने कहा, ‘’मेरे पास जो बाइडेन के लिए खबर है, हम आजाद हैं, हम आजाद दिमाग वाले आजाद लोग हैं, और मैं अश्वेत समुदाय के एक बड़े और बढ़ते हुए सेगमेंट का हिस्सा हूं, जो स्वतंत्र विचारक हैं और हम मानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप वो राष्ट्रपति हैं जिन्हें अमेरिका को आगे ले जाने की जरूरत है.’’

पूर्व एनएफएल खिलाड़ी हर्शेल वॉकर ने कहा कि ट्रंप के साथ उनकी "गहरी निजी दोस्ती" है और वह उन्हें 37 सालों से जानते हैं.

उन्होंने कहा, ''लोग डोनाल्ड (ट्रंप) के जो भयानक नाम लेते हैं, उनको सुनकर मेरी आत्मा को दुख होता है. सबसे बुरा 'रेसिस्ट' है. मैं इसे व्यक्तिगत अपमान के रूप में लेता हूं कि लोग सोचते होंगे कि मेरी एक नस्लवादी के साथ 37 साल की दोस्ती है...डीप साउथ में बढ़े होते हुए, मैंने नस्लवाद को करीब से देखा है. मुझे पता है ये क्या है और डोनाल्ड ट्रंप ऐसे नहीं हैं.''

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की पहली रात किसने क्या कहा?
हर्शेल वॉकर
(फोटो: वीडियो स्क्रीनग्रैब)

रिपब्लिकन नेशनल कमेटी चेयर रोना मैकडेनियल ने कहा, ''सच्चाई यह है कि केवल एक ही शख्स है, जो हर रोज अमेरिकियों के साथ सहानुभूति रखता है, और वास्तव में पिछले चार सालों से उनके लिए लड़ रहा है, और वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×