ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के आर्थिक प्रतिबंधों के बाद रूस ने चीन के साथ मिलकर खड़ा किया एक 'किला'

रूस के फॉरेन रिजर्व में गोल्ड पहली बार डॉलर से ऊपर है, 2014 के मुकाबले 2021 में विदेशी लोन भी आधा रह गया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अगर आप रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) पर नजर बनाए हुए हैं तो sanctions यानी प्रतिबंधों शब्द से भली भांति परिचित होंगे. अमेरिका लगातार रूस को ये धमकी दे रहा है कि अगर रूस, यूक्रेन पर हमला करता है तो वो रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा देगा.

इसे समझने के लिए सबसे पहले ये समझिए कि पूर्वी यूरोप युद्ध की कगार पर क्यों है? इस लेख में हम ये समझने कि कोशिश करेंगे कि sanctions किस तरह काम करते हैं और रूस कैसे इनसे मुकाबला कर सकता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं ये भी कि जानेंगे कि

  • अमेरिका के प्रतिबंधों का टार्गेट क्या होगा?

  • क्या ये प्रतिबंध रूस की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह कुचल देंगे?

  • इस स्थिति में रूस की भारी-भरकम विदेशी जमा पूंजी का क्या रोल होगा?

क्या रूस के 'de-dollarisation' यानी रूस के फॉरेन रिजर्व में जमा अमेरिकी डॉलर के शेयर को गोल्ड और Chinese renminbi से रिप्लेस करने की रूस की कोशिश अर्थव्यवस्था को गिरने से बचा पाएगी?

सबसे पहले जानिए कि प्रतिबंध किस तरह काम करते हैं?

sanctions यानी प्रतिबंध एक नहीं, कई तरह से रूस को नुकसान पहुंचा सकते हैं. विश्लेषकों के अनुसार, इनमें सबसे प्रभावी कूटनीति है, रूस के बैंकों को टार्गेट करना. वैश्विक कारोबार के ज्यादातर ट्रांजैक्शंस US dollars में होते हैं और रूस के टॉप बैंक इंटरनेशनल फाइनेंशियल सिस्टम से गहराई तक जुड़े हैं.

अगर अमेरिका अपने फाइनेंशियल सिस्टम से इन बैंकों को ब्लैकलिस्ट कर देता है, तो इनसे ट्रांजैक्शन करना असंभव नहीं भी हुआ, तो बहुत मुश्किल जरूर हो जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने करीब एक महीने पहले इसे लेकर चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर रूस, यूक्रेन पर हमला करता है तो वो डॉलर्स में कारोबार नहीं कर पाएगा.

Sberbank, VTB और Gazprombank रूस के तीन सबसे बड़े बैंक हैं. इससे पहले भी अमेरिका ने विदेशी बैंकों पर प्रतिबंध लगाए थे. खासतौर से ईरान के बैंकों पर.

आर्थिक प्रतिबंधों के पालन और इसके अमल को लेकर काम करने वाली लॉ फर्म Crowell & Moring में पार्टनर कैरोलिन ब्राउन ने S&P Global से कहा, इस तरह की ब्लैकलिस्टिंग रूस की अर्थव्यवस्था पर विध्वंसकारी प्रभाव डाल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतिबंध लगे तो खड़ा हो सकता है बड़ा आर्थिक संकट

अगर रूस पर ये प्रतिबंध लगाए जाते हैं, तो सरकार को बैंकों को उस संकट से निकालना होगा, जब निवेश करने वाली कंपनियां एक-एक करके बाहर निकलने लगेंगी.

यहां बता दें कि जैसे-जैसे प्रतिबंधों की संभावना बढ़ती गई Sberbank और VTB Bank के शेयर पहले ही अक्टूबर 2021 से जनवरी 2022 के बीच 30 प्रतिशत से ज्यादा नीचे तक गिर गए.

इसमें से कुछ हद तक नुकसान की भरपाई फरवरी में हो गई, लेकिन युद्ध के खतरे की वजह से भड़के प्रतिबंधों का मतलब है कि निवेशक किसी भी वक्त निकल सकते हैं. रूसी रूबल, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तेजी से गिर सकता है और ऐसे में रूस के लिए ये आर्थिक रूप से आपातपूर्ण स्थिति होगी और उसके लिए अपने फॉरेन रिजर्व में डॉलर को रोकना मुश्किल होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसी से जुड़ा दूसरा विकल्प अमेरिका और पश्चिमी यूरोपीय देशों के पास ये है कि वो रूस को SWIFT फाइनेंशियल सिस्टम से बाहर कर दें. SWIFT का मतलब है, Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunications और इसका काम है, एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसों का स्थानांतरण करना. ये विकल्प रूस को ज्यादातर इंटरनेशनल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस से अलग कर देगा.

इसका मतलब है कि रूस अपने ऑयल एंड गैस एक्सपोर्ट्स से मुनाफा नहीं कमा पाएगा. ये रूस के राजस्व का करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा है. अमेरिका ने SWIFT विकल्प का इस्तेमाल इससे पहले ईरान के साथ किया था.

ईरान के बैंकों को इस नेटवर्क से उसके न्यूक्लियर प्रोग्राम की वजह से बाहर निकाल दिया गया था. इसका नतीजा ये हुआ कि ईरान को अपने ऑयल एक्सपोर्ट रेवेन्यूज के 50 प्रतिशत से ज्यादा का और विदेशी करोबार का 30 प्रतिशत नुकसान उठाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूसी तेल और ऊर्जा भी बन सकते हैं निशाना

इसके अलावा प्रतिबंधों का एक और विकल्प जिसपर सबसे ज्यादा मंथन किया जा रहा है वो है, रूसी तेल और ऊर्जा. अमेरिका उन तरीकों पर विचार कर रहा है जिससे रूस के एक्सपोर्ट रेवेन्यूज को कम किया जा सके. खासतौर से तेल और गैस को लेकर.

ईरान के मामले में अमेरिका ने ये सुनिश्चित किया था कि ईरान के तेल के ग्राहक समय के साथ उससे खरीदारी कम करते जाएं और धीरे-धीरे दूसरे एक्सपोर्टर्स से तेल खरीदें. इसी तरह की रणनीति का इस्तेमाल रूस के निर्यात के खिलाफ भी किया जा सकता है, लेकिन इस कदम की बड़ी कीमत भी चुकानी होगी.

इससे वैश्विक रूप से तेल की कीमतें बढ़ेंगी जब तक कि दूसरे देश इस कमी को पूरा करने के लिए उत्पादन को नहीं बढ़ाते. ये एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें लंबा वक्त लगेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के नैचुरल गैस एक्सपोर्ट्स को निशाना बनाना सिर्फ रूस के लिए नहीं, दुनियाभर के देशों के लिए अनिश्चितताओं से भरा साबित होगा. खास करके यूरोप के लिए जो पिछले एक साल से पहले ही नैचुरल गैस की कमी का सामना कर रहा है. वहीं अगर रूस नैचुरल गैस की आपूर्ति को रोक देता है तो इससे कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं और ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, जर्मनी, पोलैंड जैसे देशों में रहने वाले लोगों का रोजमर्रा का जीवन बुरी तरह प्रभावित होगा.

प्रतिबंधों का सामना करने के लिए पुतिन की योजना De-Dollarisation

ऊपर जिन sanction strategies का जिक्र किया गया है, इनके साथ समस्या ये है कि पुतिन के पास पहले से ही इनका बैकअप प्लान है. इस योजना के केंद्र में है रूस के foreign reserves का "de-dollarisation". इस प्रक्रिया को विश्लेषक "Fortress Russia" कहते हैं.

फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, रूस के सेंट्रल बैंक की जमा पूंजी 2015 से 70 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ी है.ये जमा पूंजी करीब 640 बिलियन डॉलर है, जो करीब करीब रूस के डेढ़ साल के एक्सपोर्ट रेवेन्यूज के बराबर है.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक हिस्टोरियन Adam Tooze ने कहा, यही वो बात है कि जो पुतिन को कूटनीतिक पैंतरों की आजादी देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सवाल ये कि इसका कितना भाग US dollars में है?

रूस के सेंट्रल बैंक की कुल जमा निधि में

  • 16.4 प्रतिशत हिस्सा डॉलर है

  • 30 प्रतिशत से ज्यादा जमा पूंजी यूरो

  • 22 प्रतिशत गोल्ड

  • 13 प्रतिशत renminbi

डॉलर का हिस्सा जून 2020 से कम है, जो तब 22.2 प्रतिशत था.

ये किसी से छुपा नहीं है कि पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अमेरिका के खिलाफ एक हो रहे हैं. बीजिंग विंटर ओलंपिक्स के ओपनिंग डे के दिन पुतिन और शी जिनपिंग ने एक संयुक्त बयान के साथ रूस और चीन के बीच एक नई कूटनीतिक भागीदारी की घोषणा की.

शी जिनपिंग ने यहां तक कहा कि पुतिन की उस मांग का भी समर्थन किया जिसमें पुतिन ने कहा था कि NATO को पूरब की तरफ और विस्तार नहीं करना चाहिए और यूक्रेन को सदस्यता बिल्कुल नहीं देनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसलिए युद्ध की स्थिति में और अमेरिकी प्रतिबंध लगने पर भी मॉस्को को बीजिंग का समर्थन मिलता रहेगा. फॉरेन पॉलिसी में "If Russia Invades Ukraine, Sanction China." शीर्षक के साथ एक लेख में Aaron Arnold ने कहा है कि रूस पर लगे उसके प्रतिबंध ज्यादा प्रभावी हों, इसके लिए अमेरिका ये कर सकता है कि चीन पर दूसरे दर्जे के प्रतिबंध लगा दे.

वह आगे लिखते हैं,

सच ये है कि ग्लोबल फॉरेन करेंसी रिजर्व्स में डॉलर का हिस्सा करीब 60 प्रतिशत है और चीनी renminbi के पास नहीं. जाहिर है कि अमेरिका के पास शक्तियां ज्यादा हैं.

गोल्ड की बात करें तो ब्लूमबर्ग क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पूंजी पर निर्भरता को कम करने के लिए सालों तक चली एक लंबी ड्राइव ने गोल्ड के शेयर को बढ़ाने का काम किया. इसका नतीजा ये हुआ कि रूस के फॉरेन रिजर्व्स में गोल्ड पहली बार डॉलर से ऊपर है.

अगर रूस को डॉलर में कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया जाए जैसी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है, तो foreign reserves में US dollars से ज्यादा गोल्ड कुछ समय तक स्थिति को संभाले रख सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यहां ये भी जानिए कि 2014 में Crimea पर कब्जे के बाद लगे प्रतिबंधों के अनुभव से रूस की अर्थव्यवस्था ने विदेशी निवेशकों पर अपनी निर्भरता को कम कर लिया है.

फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, रूसी सरकारी बॉन्ड्स की foreign ownership पिछले एक साल में 20 प्रतिशत तक कम हुई है.

इसलिए जब देश में विदेशी निवेश कम हुआ है तो इसने रूस को भविष्य के ऐसे झटकों को लेकर लचीला भी बना दिया है, जो प्रतिबंधों से ज्यादा बढ़ सकते हैं. विदेशी ऋणदाताओं से कॉरपोरेट लोन साल 2014 में करीब $150 billion डॉलर हुआ करता था. साल 2021 में ये आंकड़ा आधा रह गया.

एक तरफ देखें तो अगर रूस के हमला करने की स्थिति में अमेरिका, यूक्रेन में अपनी सेनाएं नहीं भी भेजता है तो ऐसे कई तरीके हैं जिससे वो रूस की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा सकता है. वहीं दूसरी तरफ पुतिन का "Fortress Russia" है जो हो सकता है कि इसे काफी हद तक झेल ले और देश की अर्थव्यवस्था गिरने से बच जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

(The Economist, Foreign Policy, the Financial Times और The New York Times के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×