ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine: EU, UK और US यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों में लगाएंगे प्रतिबंध

व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के दो विद्रोही क्षेत्रों लुहांस्क और डोनेट्स्क को स्वतंत्र के रूप में मान्यता दी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

(Russia-Ukraine Crisis) अमेरिका, यूरोपीय संघ और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं ने सोमवार को पूर्वी यूक्रेन में दो अलगाववादी क्षेत्रों को स्वतंत्र मान्यता देने के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फैसले के बाद प्रतिबंध (Sanctions) लगाने की बात कही है.

एक संक्षिप्त बयान में, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि वे "डोनेट्स्क और लुहान्स्क क्षेत्र के गैर-सरकारी नियंत्रित क्षेत्रों की मान्यता के साथ आगे बढ़ने के लिए रूसी राष्ट्रपति के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2014 और 2015 में शांति समझौते पर सहमति जताते हुए दोनों नेताओं ने कहा,

"यह कदम अंतरराष्ट्रीय कानून के साथ-साथ मिन्स्क समझौतों का भी उल्लंघन है. यूनियन इस अवैध काम में शामिल लोगों के खिलाफ प्रतिबंधों के साथ प्रतिक्रिया करेगा."

बोरिस जॉनसन की मीटिंग के बाद लागू हो सकते हैं प्रतिबंध

नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा कि यूके के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन मंगलवार की सुबह एक आपातकालीन COBR समिति की मीटिंग का नेतृत्व करने जा रहे हैं. इस मीटिग में यूक्रेन में नई घटनाओं पर चर्चा और यूके की प्रतिक्रिया के समन्वय के अलावा कुछ प्रतिबंधों को तुरंत लागू करने पर सहमति बन सकती है.

यूके के व्यापार सचिव लिज ट्रस ने ट्विटर पर अलग से कहा कि "पुतिन के शासन के खिलाफ तेजी से प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने के लिए उनका देश यूरोपीय संघ के साथ समन्वय करेगा."

0

अमेरिका के अपने प्रतिबंधों की तैयारी

अमेरिका ने भी अपने स्वयं के प्रतिबंधों की घोषणा की है. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने ब्रेकअवे क्षेत्रों का संदर्भ देते हुए कहा कि यूक्रेन के तथाकथित डीएनआर और एलएनआर क्षेत्रों में अमेरिकी लोगों के नए निवेश, व्यापार और फाइनेंस को प्रतिबंधित करेंगे.

जेन साकी ने कहा, "हम जल्द ही रूस की अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के घोर उल्लंघन से संबंधित अतिरिक्त उपायों की भी घोषणा करेंगे."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रतिबंधों का यह कदम सोमवार शाम पुतिन के टेलीविजन संबोधन के बाद उठाया गया है. अपने भाषण में, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह दो अलग-अलग क्षेत्रों लुहांस्क और डोनेट्स्क को स्वतंत्र के रूप में मान्यता देंगे. इसपर पश्चिमी नेताओं ने आशंका जताई है कि इसके पीछे रूस का उद्देश्य अपने पश्चिमी पड़ोसी पर रूसी आक्रमण के लिए जमीन तैयार करना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×