ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

LIVE: खेरसॉन में 'भोजन और चिकित्सा आपूर्ति' खत्म हो रही है -यूक्रेन

Russian-Ukraine LIVE: यहां पढ़ें रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स हिंदी में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) आज अपने 27वें दिन में पहुंच गया है. रूस का यूक्रेन पर आक्रमण जारी है और शांति की उम्मीद नजर नहीं आ रही. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन से मिले बिना उनके देश में युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करना संभव नहीं होगा.

यूक्रेन के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह शहर मारियुपोल के लिए लड़ाई सोमवार, 21 मार्च को भड़क उठी, क्योंकि यूक्रेन ने शहर से अपने सैनिकों को निकालने के रूसी प्रस्ताव को खारिज कर दिया. रूस ने मारियुपोल और यूक्रेन के अन्य शहरों पर बमबारी जारी रखा. रूसी सेना ने आजोव बंदरगाह शहर के उस आर्ट स्कूल पर बेम गिराया जिसमें लगभग 400 नागरिक शरण लिए हुए थे.

यहां पढ़ें रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स हिंदी में.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

9:21 PM , 22 Mar

यूक्रेन के केंद्रीय बैंक ने अंतरराष्ट्रीय बैंकों से रूस में सभी काम स्थगित करने को कहा

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:57 PM , 22 Mar

100,000 नागरिक मारियुपोल से भागना चाहते हैं -यूक्रेन

यूक्रेन के उप प्रधान मंत्री का कहना है कि कम से कम 100,000 नागरिक मारियुपोल से भागना चाहते हैं, लेकिन दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर से घिरे सुरक्षित गलियारों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर सकते

7:19 PM , 22 Mar

युद्ध की शुरुआत के बाद से दस यूक्रेनी अस्पताल हुए तबाह -यूक्रेन

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याश्को ने कहा है कि रूस के हमले में देश के 10 अस्पताल पूरी तरह तबाह हो गए हैं

5:08 PM , 22 Mar

यूक्रेन में रूसी अखबार को हैक कर लिया गया: रिपोर्टर

अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के मास-मार्केट कोम्सोमोल्स्काया प्रावदा अखबार को सोमवार को हैक कर लिया गया था और यूक्रेन में रूसी सैन्य मौतों पर एक झूठा लेख उसकी साइट पर पोस्ट किया गया था, अखबार के क्रेमलिन संवाददाता ने दावा किया है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 22 Mar 2022, 7:31 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×