ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुतिन ने चीन में पियानो बजाकर दिखाया अपना म्यूजिकल टैलेंट

पुतिन को हमने घुड़सवारी, डॉलफिन के साथ स्विमिंग और कराटे करते तो देखा ही था लेकिन अब उनका म्यूजिक लव भी सामने आया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हमने घुड़सवारी, डॉलफिन के साथ स्विमिंग और कराटे करते तो देखा था लेकिन अब उनका म्यूजिक लव भी सामने आया है. रविवार को चीन की राजधानी बीजिंग में दो दिवसीय वन बेल्ट एंड वन रोड प्रोजेक्ट के समिट के लिए पहुंचे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पियानो बजाते नजर आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, पुतिन चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग से मिलने उनके घर पहुंचे थे. लेकिन जब जिनपिंग को आने में थोड़ी देर हो गई. तो पुतिन ने वहां रखे पियानो को बजाना शुरू कर दिया.

खबर के मुताबिक, पुतिन ने दो धुन बजाई. एक 'मॉस्को विंडो' और 'सिटी ऑन द फ्री नेवा'. ये दोनों ही धुनें रूस और सेंट पीटर्सबर्ग के अनाधिकारिक राष्ट्रगान हैं.

OBOR समिट के लिए आएं हैं पुतिन

वन बेल्ट एंड वन रोड प्रोजेक्ट में 29 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, 70 इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन्स के चीफ हिस्सा ले रहे हैं. चीन का दावा है कि इस प्रोजेक्ट से जुड़ने वाले 65 देशों में इससे बड़े पैमाने पर निवेश और विकास होगा. वहीं, भारत ने चीन के ओबोर फोरम का विरोध करते हुए उसमें हिस्सा लेने से मना कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×