ADVERTISEMENTREMOVE AD

...जब हिटलर को देशद्रोह के चलते हुई थी 5 साल की सजा

आज के ही दिन मतलब 1 सितंबर 1939 से ही शुरू हुआ था दूसरा विश्व युद्ध. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वर्ल्ड वार-2, वह जंग जो इंसानियत की सबसे बड़ी खूनी कहानी है. इस जंग में पूरी दुनिया दो हिस्सों, धुरी देश (जर्मनी, जापान और इटली) और मित्र देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस ) के खेमे में बंट गई. 6 साल चले युद्ध में तकरीबन सात से आठ करोड़ लोगों की मौत हुई, इतने ही लोग घायल हुए. खरबों की संपत्ति जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता, नष्ट हो गई.

पोलैंड पर हमला और विश्व युद्ध की शुरूआत

एक सितंबर 1939. यही वह तारीख थी, जब सबसे बड़ी इंसानी त्रासदी शुरू हुई थी. इस दिन ब्रिटेन और फ्रांस के जबरदस्त विरोध के बावजूद, जर्मनी ने पोलैंड पर हमला कर दिया. पूरे 27 दिन बाद पोलैंड की राजधानी वारशॉ पर जर्मनी कब्जा करने में कामयाब रहा.

जवाब में ब्रिटेन और उसके सहयोगियों ने जर्मनी पर हमला कर दिया. समुद्र में भी जर्मनी का ब्लॉकेड लगाया गया. इस लड़ाई को ‘बैटल ऑफ अटलांटिक’ कहते हैं. यह इंसानी इतिहास की सबसे लंबी, सबसे बड़ी और सबसे खतरनाक समुद्री जंग थी.

पहले विश्व युद्ध के बाद जर्मनी के साथ नाइंसाफी भरा समझौता, लीग ऑफ नेशंस का फेल होना, ब्रिटेन का जर्मनी के शुरूआती कारनामों को नजरंदाज करना, दुनियाभर की बड़ी शक्तियों के आपसी टकराव, साम्राज्यवाद जैसे दसियों कारण इस जंग की शुरूआत की वजह थे.

लेकिन इन सब की चर्चा फिर कभी. अभी हम आपको उस तानाशाह के बारे में बताएंगे जो करोड़ों लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार था.

जर्मनी का चांसलर हिटलर पहले विश्वयुद्ध में जर्मन सैनिक हुआ करता था. लिंज नाम के शहर में उसकी परवरिश हुई. 1913 में वो जर्मनी पहुंच गया और सेना ज्वाइन की. सेना में सर्विस के दौरान, पहले विश्व युद्ध में हिटलर को बहादुरी के लिए मेडल भी मिला.

सेना के बाद उसने ‘जर्मन वर्कर्स पार्टी’ ज्वाइन कर ली. यहीं से उसकी राजनीतिक यात्रा शुरू हुई. ‘जर्मन वर्कर्स पार्टी’ ही बाद में नाजी पार्टी बनी. 1921 तक बदलते हालातों के बीच इस पार्टी की लीडरशिप हिटलर के हाथ आ गई.

सत्ता हथियाने के चक्कर में जब हिटलर पहुंचा जेल

1923 में बावेरिया(जर्मनी का ही एक भाग) में इमरजेंसी घोषित कर दी गई. इससे म्यूनिक शहर के सारे अधिकार पुलिस चीफ गुस्ताव वॉन क्हर के पास आ गए. इस बीच हिटलर की नाजी पार्टी ने पूरे शहर में सभा करने ऐलान कर दिया. इससे उनका पुलिस चीफ के साथ सीधा टकराव होना स्वाभाविक हो गया.

1920 के दौर में जर्मनी के बड़े शहरों में बियर क्लब हुआ करते थे. इनमें लोगों का जमावड़ा होता था और ये राजनीतिक विमर्श की जगह भी हुआ करते थे. इन्हीं में से एक था बर्गरब्राउकेलर क्लब.

8 नवंबर को गुस्ताव, बर्गरब्राउकेलर बियर हाल में 3000 लोगों के सामने स्पीच दे रहा था. इसी दौरान 600 लोगों के साथ हिटलर ने गोली-बंदूक लेकर हाल को घेर लिया. उसने घोषणा की, कि अब नई सरकार बनाई जाएगी. हिटलर के भाषण के दौरान ही कई लोगों उसकी तरफ आ गए. इसके बाद हिटलर मंत्रालय पर कब्जा करने निकल गया.

लगभग 2000 लोगों के साथ हिटलर बावेरिया के रक्षा मंत्रालय की ओर बढ़ा. मंत्रालय के सुरक्षाकर्मियों (जिनमें पुलिस वाले भी शामिल थे) और नाजियों के बीच गोलीबारी हुई. इसमें 16 नाजी और 4 पुलिस वालों की मौत हो गई. हिटलर भी हमले में बाल-बाल बचा. वह अपने मंसूबे में भी कामयाब नहीं हो पाया.

घटना के बाद हिटलर को अरेस्ट कर लिया गया. कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान हिटलर ने कोर्ट को अपने उग्र राष्ट्रवादी विचारों के प्रसार का अखाड़ा बना दिया. कोर्ट में बोली बातों से उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. लेकिन आखिर में उसे पांच साल जेल की सजा हुई. जेल में रहने के दौरान उसने अपनी जीवनी ‘मीन काम्फ या मेरा संघर्ष’ का पहला पार्ट लिखा.

हिटलर आजाद हुआ, आर्थिक परेशानियों से त्रस्त और राष्ट्रवादी भावनाओं के उफान से लबरेज जर्मन जनता को उग्र हिटलर में अपने दुखों का दूर करने वाला मसीहा दिखाई दिया. हिटलर बड़े जनसमर्थन से पहले चांसलर बना. उसके बाद संविधान और संसद को कमजोर करते हुए तानाशाह बन बैठा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिटलर और यहूदियों का नरसंहार

हिटलर के मन में यहूदियों के लिए शुरू से ही घृणा का भाव था. यहूदियों को पहले छोटी-छोटी बातों पर निशाना बनाया, शुरूआत में उन्हें बदनाम कर जर्मन विरोधी बताया गया. हिटलर का ‘आर्यनों की नस्लीय शुद्धता’ का भूत लगातार चढ़ता ही गया. 1935 में जर्मनी में यहूदी विरोधी ‘न्यूरेमबर्ग कानून’ पास किया गया.

इनमें यहूदियों के साथ बहुत ज्यादती की गई. उनसे नागरिकता छीन ली गई, इस कमद से उनके सारे अधिकार ही छिन गए. यहूदियों के जर्मन लोगों के साथ वैवाहिक संबंध बनाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया.  लेकिन यह तो बस बिगड़ती स्थितियों का एक पड़ाव था. दरअसल इस पॉलिसी से हिटलर जर्मनी से यहूदियों का पलायन चाहता था.

पर यहूदियों के लिए सबसे बुरा दौर आना बाकी था. दूसरे विश्व युद्ध के बीच 1941 में यहूदियों का नरसंहार शुरू हुआ. जर्मनी की पूरी ब्यूरोक्रेसी इनके सिस्टमेटिक मर्डर में लग गई. पहले फायरिंग स्कवॉड का इस्तेमाल किया गया.

लेकिन जब मारने वालों पर इसके नकारात्मक मानसिक प्रभाव पड़ने लगे, तो दूसरे तरीकों को अपनाया गया. नरसंहार करने वाले पढ़े लिखे लोग थे, इन्हें मॉस मर्डर के लिए ट्रेंड किया गया था. नए नए एक्सटर्मिनेशन कैंप बनाए गए.

पोलैंड में सबसे बड़े और खतरनाक कैंप लगाए गए. फ्राइट ट्रेनों में भर-भरकर लोगों को कैंपों में पहुंचाया जाने लगा. यहां उन्हें गैस चेंबरों में भेड़-बकरियों की तरह भर दिया जाता. मारने से पहले इन लोगों के चप्पल-जूते और कपड़े भी उतरवा लिए जाते.

सबसे बुरी बात थी कि ये सब बहुत सारे स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ किया जा रहा था. करीब 2 लाख लोगों ने यहूदियों के नरसंहार में सहयोग किया. 1941 से 45 के बीच 60 लाख यहूदी मार दिए गए. इनमें 12 लाख बच्चे भी शामिल थे.

लेकिन आखिर में हर बुराई का खात्मा होता ही है. रूस पर हमला करने की जर्मनी की रणनीति खतरनाक साबित हुई. ऊपर से अमेरिका के दबाव और ब्रिटेन पर जीत की असफल कोशिशों ने जर्मनी को हार की तरफ मोड़ दिया.

1945 में जर्मनी की हार हुई. मित्र देशों की जीत हुई. जब मित्र देशों की सेना बर्लिन में दाखिल हो रही थी, हिटलर अपने साम्राज्य को ढ़हता हुआ देख रहा था. आखिरकार उसने कायरता दिखाई और करोड़ों लोगों के हत्यारे ने खुद के शरीर में गोली उतारकर मुक्ति पा ली.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×