ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसियान समिट के बीच बैंकॉक में सीरियल ब्लास्ट, कई जगह मिले जिंदा बम

स्थानीय पुलिस के मुताबिक कई जगहों पर जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बैंकॉक में चल रहे आसियान समिट (Asean summit) के बीच यहां सीरियल ब्लास्ट की खबरें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि यहां लगातार 6 बम ब्लास्ट हुए हैं. फिलहाल हमले में किसी के भी मारे जाने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक यहां के बीएसटी स्टेशन पर सबसे पहले बम धमाका सुना गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पुलिस के मुताबिक कई जगहों पर जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो की स्पीच से ठीक पहले ये धमाके हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसियान में पहुंचे हैं कई बड़े नेता

बैंकॉक में चल रहे आसियान समिट में हिस्सा लेने के दुनियाभर से नेता पहुंचे हैं. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर भी बैंकॉक में ही मौजूद हैं. इसके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो भी यहां समिट में हिस्सा लेने आए हैं. इस समिट के बीच सीरियल बम धमाकों की खबर से बैंकॉक सरकार ने तमाम सुरक्षा एजेंसियां लगा दी हैं. घटना की जांच शुरू हो चुकी है और आरोपियों को तलाश किया जा रहा है.

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंकॉक में धमाकों के बाद पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. चप्पे-चप्पे पर सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. शहर के हर कोने पर बम स्क्वॉड भी तैनात किए गए हैं. फिलहाल कई जगहों पर संदिग्ध डिवाइस मिलने की खबरें हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×