ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के टेक्सास में गोलीबारी, 20 लोगों की मौत, कई घायल

इस हमले को अंजाम देने के लिए एक 21 वर्षीय संदिग्ध को कस्टडी में ले लिया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के टेक्सास में शनिवार को एक बंदूकधारी हमलावर ने 20 लोगों की हत्या कर दी. यह घटना टेक्सास के अल पासो स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर की है. गोलीबारी की इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जबकि अधिकारी एक चरमपंथी घोषणापत्र की पड़ताल कर रहे हैं जिसे कथित तौर पर बंदूकधारी ने लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमले में हुईं मौतों की संख्या का ऐलान करते वक्त टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबट ने कहा कि यह दिन टेक्सास के इतिहास में सबसे बुरे दिनों में से एक है.

1984 में 21 लोगों की जान लेने वाले एक हमले के बाद आधुनिक अमेरिकी इतिहास में यह गोलीबारी की 8वीं भयावह घटना है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को लेकर ट्विटर पर लिखा, ''अल पासो, टेक्सास में हुई गोलीबारी त्रासदी भरी ही नहीं, बल्कि यह एक कायरता वाली गतिविधि थी. मैं जानता हूं कि मैं इस नफरत भरी गतिविधि की निंदा करने के लिए इस देश में हर किसी के साथ खड़ा हूं. निर्दोष लोगों की हत्या को किसी भी वजह से उचित नहीं ठहराया जा सकता.''

टेक्सास के दक्षिणी नगर अल पासो में हुई गोलीबारी की इस घटना से वहां के लोगों में दहशत फैल गई है. पुलिस इसे संभवत: 'घृणा अपराध' का मामला मान रही है. वहीं बंदूक से हिंसा की इस 'महामारी' को खत्म करने के लिए नए सिरे से आवाजें उठने लगी हैं.

अमेरिका के वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते के भीतर गोलीबारी की यह दूसरी घटना हुई है. इससे पहले पिछले हफ्ते के अंत में कैलिफोर्निया में इसी तरह लोगों के समूह पर गोलियां चलाई गई थीं. टेक्सास हमले को लेकर वॉलमार्ट ने अपने बयान में कहा है, ''सीलो विस्टा मॉल में भयावह घटना से हम स्तब्ध हैं. हम पीड़ितों, समुदाय और हमारे सहयोगियों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×