ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

न्यूजीलैंड आतंकी हमला: 49 लोगों की मौत, कुछ भारतीय लापता

शूटर ने पूरी गोली बारी की घटना की लाइव स्ट्रीमिंग की और हमले से पहले एक मेनीफेस्टो भी जारी किया

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च की एक मस्जिद में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी होने से अब तक 49 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हमले में एक भारतीय नागरिक की भी मौत हुई है. बांग्लादेश के एक स्पोर्ट्स पत्रकार के मुताबिक बांग्लादेशी क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी.

न्यूजीलैंड की पुलिस ने उस इलाके के सारे स्कूलों को बंद करा दिया है और एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में पुलिस ने अपील की है कि सभी घरों के अंदर रहें और कुछ भी शक होने पर रिपोर्ट करें.

स्नैपशॉट
  • हमलावर ने मस्जिद में घुसकर भयानक गोलीबारी की
  • हमले में 49 लोगों की मौत, 20 लोग घायल
  • न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इसे ‘काला दिन’ बताया
  • पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया
  • बांग्लादेशी क्रिकेट टीम भी मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वे सुरक्षित बच निकले
9:08 PM , 15 Mar

राहुल गांधी ने जताया घटना पर दुख

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, न्यूजीलैंड में हुई शूटिंग की घटना काफी निचले स्तर की घटना है. जिसकी घोर निंदा की जानी चाहिए. दुनिया को दया और समझ की जरूरत है. न कि कट्टरपंथी और नफरत की. मैं घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:13 PM , 15 Mar

लगभग 17 लोग अभी भी लापता

न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में लगभग 17 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस हमले में लापता फराज एहसान के पिता ने बताया कि मेरा बेटा शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद गया था. लेकिन वो अभी तक नहीं लौटा.

7:45 PM , 15 Mar

कुछ भारतीयों के लापता होने की खबर

न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ भारतीयों के लापता होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 5-9 लोग फिलहाल लापता हैं. इसकी पूरी और स्पष्ट जानकारी शुरुआती जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

5:56 PM , 15 Mar

भारतीय मिशन लगातार संपर्क में: विदेश मंत्रालय

न्यूजीलैंड हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमारा भारतीय मिशन लगातार वहां की लोकल अथॉरिटीज के संपर्क में हैं. यह काफी सेंसिटिव मामला है और जब तक हमें पूरी तरह से जानकारी नहीं मिलती तब तक किसी का नाम और मौतों का आंकड़ा बताना मुमकिन नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 15 Mar 2019, 9:24 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×