न्यूजीलैंड के क्राइस्ट चर्च की एक मस्जिद में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी होने से अब तक 49 लोगों की मौत की खबर है, वहीं 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हमले में एक भारतीय नागरिक की भी मौत हुई है. बांग्लादेश के एक स्पोर्ट्स पत्रकार के मुताबिक बांग्लादेशी क्रिकेट टीम मस्जिद में मौजूद थी.
न्यूजीलैंड की पुलिस ने उस इलाके के सारे स्कूलों को बंद करा दिया है और एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में पुलिस ने अपील की है कि सभी घरों के अंदर रहें और कुछ भी शक होने पर रिपोर्ट करें.
- हमलावर ने मस्जिद में घुसकर भयानक गोलीबारी की
- हमले में 49 लोगों की मौत, 20 लोग घायल
- न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इसे ‘काला दिन’ बताया
- पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया
- बांग्लादेशी क्रिकेट टीम भी मस्जिद में मौजूद थी, लेकिन वे सुरक्षित बच निकले
राहुल गांधी ने जताया घटना पर दुख
राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, न्यूजीलैंड में हुई शूटिंग की घटना काफी निचले स्तर की घटना है. जिसकी घोर निंदा की जानी चाहिए. दुनिया को दया और समझ की जरूरत है. न कि कट्टरपंथी और नफरत की. मैं घटना में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूं.
लगभग 17 लोग अभी भी लापता
न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में लगभग 17 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस हमले में लापता फराज एहसान के पिता ने बताया कि मेरा बेटा शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद गया था. लेकिन वो अभी तक नहीं लौटा.
कुछ भारतीयों के लापता होने की खबर
न्यूजीलैंड में हुए आतंकी हमले के बाद कुछ भारतीयों के लापता होने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि 5-9 लोग फिलहाल लापता हैं. इसकी पूरी और स्पष्ट जानकारी शुरुआती जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.
भारतीय मिशन लगातार संपर्क में: विदेश मंत्रालय
न्यूजीलैंड हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमारा भारतीय मिशन लगातार वहां की लोकल अथॉरिटीज के संपर्क में हैं. यह काफी सेंसिटिव मामला है और जब तक हमें पूरी तरह से जानकारी नहीं मिलती तब तक किसी का नाम और मौतों का आंकड़ा बताना मुमकिन नहीं है.