ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: 14 साल के सिख लड़के की पिटाई, नस्लीय हमले का आरोप

सिख युवक की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वाशिंगटन स्टेट में पिछले सप्ताह 14 साल के एक सिख लड़के की पिटाई कर दी गई. पीड़ित के पिता का आरोप है कि लड़के पर नस्लीय हमला किया गया.

मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इंडियन एम्बेसी को रिपोर्ट देने को कहा है. सुषमा स्वराज ने एक ट्वीट कर कहा कि ‘मैंने लड़के की खबर देखी है. मैंने एम्बेसी को मामले पर रिपोर्ट सौंपने को कहा है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यू ट्रिब्यून के मुताबिक, लड़के पर केंट्रिज हाई स्कूल से थोड़ी दूरी पर हमला हुआ. हमले की रिकार्डिंग भी सामने आई है.

पीड़ित के पिता ने एक न्यूज चैनल को बताया कि उसके बच्चे को सिख होने के चलते निशाना बनाया गया.

उसने कभी हमला करने वाले लड़के से बातचीत नहीं की. उसे, उसका नाम तक नहीं पता. मैं फिर  कभी मेरे बच्चे या किसी और के साथ, ऐसा दोबारा होता देखना नहीं चाहता.
पीड़त के पिता

हमला नस्लीय नहीं था: स्कूल प्रशासन

स्कूल के अधिकारियों के मुताबिक, हमला न तो धार्मिक, न ही नस्लीय आधार पर किया गया. दोनों लड़कों के बीच पहले से कोई विवाद था.

स्कूल के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर क्रिस लोफ्टिस ने दावा किया कि हमला करने वाले लड़के और वीडयो बनाने वाले लड़के, दोनों को जरूरी सजा दी जाएगी.

केंट स्कूल का दावा है कि वो देश का सबसे ज्यादा विविधता वाला स्कूल है, जहां 150 भाषाएं बोलने वाले 27,000 छात्र पढ़ते हैं.

अमेरिका में करीब 6 महीने पहले एक भारतीय सिख की नस्लीय हमले में हत्या कर दी गई थी. हत्यारे ने 'अपने देश वापस लौट जाओ' कहते हुए सिख युवक को गोली मार दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×