ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंसान को अंतरिक्ष भेजने वाली SpaceX पहले भी कर चुकी है कई कारनामे

ये पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट स्पेसशिप के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस के लिए रवाना किया गया है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को रियूजेबल फाल्कन 9 रॉकेट पर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए भेजा, जिसके बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने रविवार को कहा कि इस मिशन से गहरे अंतरिक्ष को समझने और ह्यूमन एक्सप्लोरेशन में मदद मलेगी, यह मिशन इस ओर एक अहम कदम है.

नासा के अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले को लेकर जा रहा यह स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में धरती की परिक्रमा कर रही स्पेस सेंटर की ओर अपने रास्ते पर है.

ऐसे में इस ऐतिहासिक कामयाबी को हासिल करने वाली कंपनी स्पेसएक्स के बारे में जानना जरूरी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेसएक्स एक प्राइवेट अमेरीकी कंपनी है जो कि ऐरोस्पेस व्हीकल बनाती है और स्पेस ट्रांसपोर्टेशन के लिए कमर्शियल लॉन्च सर्विसेज देती है. एलन मस्क ने साल 2002 में इस कंपनी की नींव रखी थी. इसका मकसद स्पेस मिशन में ट्रांसपोर्टेशन की लागत को कम करना, मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बनाना है.

  • स्पेसएक्स दुनिया की अकेली ऐसी प्राइवेट कंपनी है जो कि प्रोपल्सिव लैंडिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है. यानी कि रॉकेट वेहिकल या उपग्रह को स्पेस में पहुंचा कर वापस लौट आता है, जिससे इसका दोबारा इस्तेमाल किया जा सके.
  • एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी PayPal के को-फाउंडर थे, इस कंपनी को साल 2002 में मस्क ने ईबे को बेच दिया था.
ये पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट स्पेसशिप के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस के लिए रवाना किया गया है
एलन मस्क, टेसला के सीईओ
(फाइल फोटोः AP)
  • एलन मस्क लग्जरी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के भी मालिक हैं. वो हाइपरलूप प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं. ये हाई-स्पीड ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम है जिसमें ट्यूब्स के एक सिस्टम के जरिए पॉड्स में बैठकर लोग ट्रैवल कर सकेंगे.
ये पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट स्पेसशिप के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस के लिए रवाना किया गया है
  • एलन मस्क को रियल लाइफ आयरन मैन भी कहा जाता है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि 'आयरन मैन' फिल्म का किरदार टोनी स्टार्क मस्क की शख्सियत और लाइफस्टाइल से प्रेरित है.
ये पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट स्पेसशिप के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस के लिए रवाना किया गया है
  • साल 2012 में स्पेसएक्स दुनिया की पहली प्राइवेट कंपनी बनी जिसने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर अपना स्पेसक्राफ्ट(ड्रैगन) भेजा.
ये पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट स्पेसशिप के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस के लिए रवाना किया गया है
ये पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट स्पेसशिप के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस के लिए रवाना किया गया है
  • साल 2018 में स्पेसएक्स ने टेस्ला रोडस्टर को मंगल ग्रह के ऑर्बिट में छोड़ा था, ऐसा करने वाली ये दुनिया की पहली कंपनी है. हालांकि, टेस्‍ला रोडस्‍टर मंगल ग्रह की कक्षा से भटककर किसी और तरफ जा रही है.
ये पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट स्पेसशिप के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस के लिए रवाना किया गया है
  • और अब साल 2020 में ये पहली बार हुआ है कि किसी प्राइवेट स्पेसशिप के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना किया गया है.
  • इस मिशन को केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. अमरीका में नौ साल बाद इस तरह के मिशन को अंजाम दिया गया है. अंतरिक्ष यात्री के रूप में NASA के एस्ट्रोनॉट बॉब बेनकेन और डग हर्ली हैं, ये दोनों ही दो-दो बार अंतरिक्ष में जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि स्पेस सेंटर का सफर करीब 19 घंटे का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×