अमेरिका में 226 साल पहले न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना के समय महिलाओं को वोट डालने का अधिकार नहीं था. वह अपनी वसीयत नहीं लिख सकती थीं और यहां तक कि उन्हें अपने नाम पर जमीन जायदाद खरीदने तक का अधिकार नहीं होता था. लेकिन आज आलम ये है कि 43 साल की महिला स्टेसी कनिंघम ने इस स्टॉक एक्सेंज की कमान संभाल ली है.
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज ट्रेडिंग फ्लोर पर क्लर्क के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली स्टेसी फिलहाल एनवाईएसई ग्रुप की सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) थीं. अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित इस स्टॉक एक्सचेंज को दुनिया का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित शेयर बाजार माना जाता है.
इसकी वित्तीय ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दुनिया की सबसे बड़ी निवेश कंपनियां, टेक्नॉलाजी कंपनियां और रिटेल कंपनियां यहां लिस्टेड हैं.
दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार
यह तथ्य अपने आप में दिलचस्प है कि 1792 में जब इस शेयर बाजार की स्थापना की गई तब कोई नहीं जानता था कि एक दिन यह दुनिया का सबसे बड़ा शेयर बाजार बन जाएगा. इसी तरह उस समय किसी को इस बात का भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि जिस देश में महिलाओं को वोट देने, अपनी वसीयत लिखने और अपने नाम पर जमीन जायदाद तक खरीदने का अधिकार नहीं है, वहां एक महिला अपनी प्रतिभा के दम पर इस शेयर बाजार के सबसे ऊंचे पद पर पहुंच जाएगी.
इंटर्न के तौर पर करियर की शुरुआत
स्टेसी ने 1994 में एक इन्टर्न के तौर पर एनवाईएसई में अपने करियर की शुरूआत की थी. उस समय वह 20 साल की थीं. विश्वविद्यालय की पढ़ाई के दौरान यहां समर इन्टर्नशिप के लिए आई थीं. उनका कहना है कि शेयर बाजार के उतार चढ़ाव की बारीकियों को समझने के दौरान ही उन्हें ट्रेडिंग फ्लोर से प्यार हो गया था. दो साल बाद 1996 में वह एनवाईएसई के ट्रेडिंग फ्लेार पर फ्लोर क्लर्क बनीं और कदम दर कदम आगे बढ़ती रहीं.
स्टेसी ने कहा कि वह नयी तरह की वित्तीय लिस्टिंग्स को बढ़ावा देंगी और अन्तरराष्ट्रीय शेयर बाजार में आ रही गिरावट को कम करने के लिए काम करेंगी.
एक्सचेंज को अपना घर कहने वाली स्टेसी का कहना है कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि वह इसका एक हिस्सा हैं. साथ ही वह यह भी स्वीकार करती हैं कि फाइनेंस और टेक्नोलॉजी में काम करने वाली महिलाओं की संख्या बहुत कम है.
कुकिंग पहला शौक
शेयर बाजार के कारोबार के अलावा उन्हें और क्या पसंद है? इस बारे में पूछने पर वह कुकिंग को अपना पहला शौक बताती हैं. उन्हें तरह तरह के व्यंजन बनाने और खिलाने का शौक है. अपने मिड करियर स्टडी प्रोग्राम के दौरान स्टेसी ने पाक कला प्रबंधन पर 8 महीने का कोर्स पूरा किया और न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में अपनी सर्विस भी दीं.
(इनपुटः भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)