ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने दिया इस्तीफा

ट्रंप की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले बैनन का कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने इस्तीफा दे दिया है. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता साराह सैंडर्स ने शुक्रवार को जारी बयान में इसकी पुष्टि करते हुए कहा- "व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली और स्टीव बैनन दोनों ने आपसी सहमति जताई और आज स्टीव का कार्यालय में आखिरी दिन है. हम उनकी सेवाओं के शुक्रगुजार हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैनन ने 7 अगस्त को ही दिया था इस्तीफा

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ट्रंप ने शुक्रवार सुबह अपने सलाहकारों को बताया कि उन्होंने बैनन को पद से हटाने का फैसला किया था. बैनन के करीबी लोगों ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि बैनन ने पद से हटने का फैसला खुद ही लिया है और उन्होंने सात अगस्त को ट्रंप को अपना इस्तीफा सौंप दिया था.

ट्रंप की जीत में मुख्य भूमिका निभाने वाले बैनन का कार्यकाल काफी विवादास्पद रहा. वो उन लोगों में शुमार हैं, जो ट्रंप को हमेशा अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में बढ़ने को कहते रहते थे. ट्रैवल बैन और पेरिस जलवायु समझौते से ट्रंप के हाथ खींचने में बैनन का रोल माना जाता है.

अपने इस्तीफे के बाद बैनन ने ट्वीट किया है ‘मैं अपना नाम बदलकर स्टीव कैनन कर रहा हूं जंग अब शुरू है.’

14 अगस्त को ही बैनन के ट्रंप के साथ जुड़ने का एक साल पूरा हुआ और अब उन्होंने अपना पद छोड़ दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×