ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप के पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

गिरफ्तारी के बाद बैनन को जमानत पर रिहा कर दिया गया 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को एक कैंपेन में डॉनर्स के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. बैनन पर अपने 3 सहयोगियों के साथ "वी बिल्ड द वॉल" कैंपेन में धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, "वी बिल्ड द वॉल" ग्रुप के आयोजकों ने अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर एक ''बड़ा सुंदर'' अवरोधक बनाने में खुद को राष्ट्रपति की मदद के लिए उत्सुक दिखाया था. उन्होंने डॉनर्स से करीब 25 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई और वादा किया कि पूरी राशि का इस्तेमाल इस प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा.

मगर गुरुवार को लगाए गए आपराधिक आरोपों के मुताबिक, बहुत सारी राशि दीवार के लिए गई ही नहीं, इसके बजाय, इसका इस्तेमाल ग्रुप के सदस्यों की जेबें भरने में हुआ. आरोप है कि बैनन ने इसमें से 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा राशि ली. हालांकि, कोर्ट में पेश होने के बाद, बैनन ने दोषी न होने की दलील दी.

बैनन, जिन्हें जमानत पर रिहा किया गया है, साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की राष्ट्रपति चुनाव की जीत में उनकी बड़ी भूमिका थी.

ट्रंप के मुख्य रणनीतिकार के रूप में बैनन व्हाइट हाउस के अंदर एक प्रभावशाली आवाज थे, हालांकि साल 2017 में ट्रंप ने उन्हें बाहर कर दिया था. बैनन की गिरफ्तारी के बाद ट्रंप ने कहा, ''वैसे मुझे बहुत बुरा लगा, मैं उनके साथ लंबे समय से काम नहीं कर रहा था.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×