ADVERTISEMENTREMOVE AD

आत्मघाती धमाके से दहला काबुल, अब तक 24 की मौत

काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती धमाके में 161 लोग घायल हो गए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मंगलवार को हुए आत्मघाती धमाके में अब तक 24 लोगों की मौत होने की खबर है. इस धमाके में घायल होने वालों की संख्या 161 के पार पहुंच गई है. ये हमला तालिबान की वार्षिक घोषणा के एक हफ्ते के बाद हुआ है. तालिबान ने गर्मियों में एक आतंकी हमले को अंजाम देने की घोषणा की थी.

किले में तब्दील हुआ काबुल

इस धमाके के बाद काबुल को किले में तब्दील कर दिया गया है. ये हमला काबुल के मध्य हिस्से में हुआ, जिसके बाद अमेरिकी दूतावास से सायरन की आवाज सुनाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं

काबुल के मध्य हिस्से में हुए इस आत्मघाती धमाके में किसी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक, सभी भारतीय काबुल में स्थित भारतीय दूतावास में सुरक्षित हैं. भारतीय दूतावास धमाके वाले स्थान से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

अफगान मीडिया के अनुसार इस हमले में अब तक घायल होने वालों की संख्या 161 हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×