ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला,19 सिख और हिंदुओं की मौत

मारे गये 19 में से 17 लोग सिख और हिंदु समुदाय से थे. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अफगानिस्तान के जलालाबाद में रविवार को हुए आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई, और करीब 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये सभी लोग अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने गवर्नर हाउस जा रहे थे.

नंगरहार में अस्पताल के प्रवक्ता इनामुल्लाह मियाखाइल ने बताया कि हमले में मारे गये 19 में से 17 लोग सिख और हिंदु समुदाय से थे. घायलों का जलालाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया जा रहा है कि ये हमला गवर्नर के परिसर के कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर एक बाजार में हुआ जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी बैठक कर रहे थे.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमले पर दुख जताते हुए कहा,

अफगानिस्तान में कल हुए हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं. यह अफगानिस्तान के बहु - सांस्कृतिक ताने-बाने पर हमला है. दुख की इस घड़ी में भारत अफगानिस्तान सरकार की हर संभव मदद को तैयार है. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने पुष्टि की कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमले को अंजाम दिया.

IS ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस्लामिक स्टेट ने अपनी आधिकारिक न्यूज एजेंसी अमाक के जरिए से एक स्टेटमेंट जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इस्लामिक स्टेट ने अपने इस दावे के पक्ष में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया है.

मारे गये 19 में से 17 लोग सिख और हिंदु समुदाय से थे. 
हमले में जली हुई कार.
(फोटो: Reuters)
0

अफगानिस्तान में अलपसंख्यक हैं सिख और हिंदू

गौरतलब है कि अफगानिस्तान एक मुस्लिम राष्ट्र है, लेकिन देश में हिंदुओं और सिखों की एक छोटी संख्या है. अफगानी संसद में सिख और हिंदू समुदाय के लिए एक सीट आरक्षित है. अफगानिस्तान के इस इलाके में हाल के दिनों में कई घातक हमले हुए हैं.

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक दिन पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी ने तालिबान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था. राष्ट्रपति गनी ने संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद अफगान सुरक्षा बलों को तालिबान के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने का निर्देश दिया था.

सिख नेता की मौत

मारे गये 19 में से 17 लोग सिख और हिंदु समुदाय से थे. 
हमले में मरने वाले सिख समुदाय के लोगों की लिस्ट.
(फोटो: ANI)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हमने में सिख समुदाय के एक नेता अवतार सिंह खालसा की मौत हो गई है. अवतार सिंह अक्टूबर में होने वाले संसदीय चुनाव में खड़े होने वाले थे. खालसा के अलावा सामाजिक कार्यकर्त्ता रवैल सिंह और अनूप सिंह की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें-

महिलाओं के लिए सीरिया-अफगानिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक भारत: सर्वे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×