ADVERTISEMENTREMOVE AD

सर्जिकल स्ट्राइक इंपेक्ट: ISI चीफ रिजवान अख्तर हटाए जाएंगे!

पाकिस्तानी अखबार का दावा: 2014 में नियुक्त किए गए अख्तर को कार्यकाल खत्म होने से पहले ही हटाया जाएगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में उलट-पलट मच गई है. इसके चलते पाकिस्तान सरकार ने खुफिया एजेंसी आईएसआई के डॉयरेक्टर जनरल रिजवान अख्तर को हटाने का फैसला लिया है.

उरी हमले के बाद पाकिस्तान दुनिया भर में भी अकेला पड़ गया है. इन सबका असर अब दिखना शुरू हो चुका है. पाक सरकार ने डैमेज कंट्रोल के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव भी शुरू कर दिए हैं.

दिखा सर्जिकल स्ट्राइक का असर, शुरू हुए बड़े बदलाव

पाकिस्तान के अखबार द नेशन के मुताबिक खुफिया एजेंसी आईएसआई के डॉयरेक्टर जनरल रिजवान अख्तर को कुछ दिनों में एजेंसी से चलता कर दिया जाएगा.

उनकी जगह कराची के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नावेद अख्तर नए आईएसआई चीफ हो सकते हैं. रिजवान ने नवंबर 2014 में कार्यकाल संभाला था. आईएसआई प्रमुख के पद पर तीन साल के लिए नियुक्ति की जाती है.

खुफिया मीटिंग में हुई थी सरकार और सेना के बीच तकरार

पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक, पाक सरकार के अधिकारियों ने एक खुफिया मीटिंग में खुले तौर पर सेना के अधिकारियों की खिंचाई कर डाली थी. मीटिंग में सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना की ओर से आईएसआई चीफ रिजवान अख्तर ने हिस्सा लिया था.

मीटिंग में शाहबाज शरीफ और आईएसआई चीफ के बीच नोकझोंक भी हुई थी. पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया था कि जब भी सरकारी एजेंसियां आतंकी समूहों पर कार्रवाई करती हैं, तो सेना की एजेंसियां उन्हें रोक देती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×