सीरिया के पूर्वी घोउटा स्थित एक स्कूल में हुए हवाई हमले में 15 बच्चों और दो महिलाओं की मौत हो गई. सभी बम से बचने के लिए स्कूल के बेसमेंट में छुपे हुए थे.
‘‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स'' ने बताया कि घोउटा में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके अरबीन में हवाई हमला हुआ, जहां सरकारी बल पिछले एक महीने से हमले कर रहा है.”
न्यूज एजेंसी के मुताबिक तीन मिसाइल स्कूल पर जा गिरा. ये वही स्कूल था जहां हमले से बचने के लिए बच्चों को बेसमेंट में छुपाया गया था.
फिलहाल बचाव दल बाकी लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है. अभी और लोगों के मारे जाने की आशंका है.
ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था के प्रमुख रमी अब्देल रहमान ने कहा,
एक हवाई हमले के दौरान तीन मिसाइलें स्कूल पर गिरीं, जिसके बेसमेंट का इस्तेमाल बम से बचने के लिए किया जाता था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बचाव कर्मी अब भी जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं.
वहीं बीते सप्ताह ही दमिश्क के पास विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर पर सेना और रूसी हवाई हमले में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि कुर्दिश सीरियाई क्षेत्र अफरीन पर तुर्की सेना के आक्रमण के बाद से वहां से कम से कम एक लाख लोग पलायन करने पर मजबूर हुए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)