ADVERTISEMENTREMOVE AD

तालिबान नेता का बयान- "फांसी और हाथ काटने जैसी सजा देना जरूरी"

इसके प्रभाव पर जोर देते हुए नूरुद्दीन तुराबी ने कहा, "सुरक्षा के लिए हाथ काटना बहुत जरूरी है."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, तालिबान (Taliban) के संस्थापकों में से एक, मुल्ला नूरुद्दीन (Mullah Nooruddin Turabi) तुराबी ने कहा है कि तालिबान एक बार फिर से फांसी और हाथों काटने जैसे दंडों को अंजाम देगा, लेकिन शायद सार्वजनिक रूप से नहीं.

1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में तालिबान के शासन के दौरान, तुराबी न्याय मंत्री हुआ करते थे. वो 'वाइस ऑफ प्रिवेंशन' के प्रमुख थे और इस्लामी कानून की कठोरता से लागू करवाते थे. उस दौरान काबुल के खेल स्टेडियम में कई बार सैकड़ों अफगान पुरुषों के सामने फांसी दी जाती थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुल्ला नूरुद्दीन तुराबी ने कहा कि,

"स्टेडियम में सजा के लिए सभी ने हमारी आलोचना की, लेकिन हमने उनके कानूनों और उनकी सजा के बारे में कभी कुछ नहीं कहा. कोई हमें यह नहीं बताएगा कि हमारे कानून क्या होने चाहिए. हम इस्लाम का पालन करेंगे, और हम कुरान पर अपने कानून बनाएंगे."

"सुरक्षा के लिए हाथ काटना बहुत जरूरी है"

तुराबी ने कहा कि "सुरक्षा के लिए हाथ काटना बहुत जरूरी है," इसके प्रभाव के चलते कैबिनेट विचार कर रही है कि क्या दंड सार्वजनिक रूप से आयोजित किया जाना चाहिए.

तालिबान ने पहले से ही एक पुरानी सजा को फिर से बहाल कर दिया है- छोटे समय की चोरी करने वाले पुरुषों की सार्वजनिक रूप से शर्मिंदगी.

1980 के दशक में सोवियत संघ से लड़ते हुए एक पैर और एक आंख गंवाने वाला तुराबी जेलों का भी प्रभारी है और संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में भी है.

1996 में, सत्ता संभालने के बाद, तुराबी ने एक महिला पत्रकार पर चिल्लाकर कहा था कि वह पुरुषों से भरा कमरा छोड़ दे और फिर उस व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया जिसने इसका विरोध किया था.

उसने कारों से संगीत टेप भी नष्ट कर दिए. उसने पुरुषों से सभी सरकारी कार्यालयों में पगड़ी पहनने की मांग की, जबकि उसके साथियों ने उन सभी पुरुषों को पीटा जिन्होंने अपनी दाढ़ी काट ली थी. उसने खेलों पर प्रतिबंध लगा दिया था और उसके समर्थकों ने यह सुनिश्चित किया कि लोग मस्जिद में दिन में पांच बार नमाज अदा करें.

"मीडिया के जरिए सैकड़ों की जगह हजारों तक पहुंचा जा सकता है"

एक महिला पत्रकार से बात करते हुए उसने कहा, 'हम अतीत से बदल गए हैं. मीडिया के जरिए सैकड़ों के बजाय लाखों तक पहुंचा जा सकता है. तुराबी ने कहा कि तालिबान अब टेलीविजन, मोबाइल फोन, फोटो और वीडियो की अनुमति देगा "क्योंकि यह लोगों की आवश्यकता है, और हम इसके बारे में गंभीर हैं."

उसने कहा कि अगर तालिबान ने सजा को सार्वजनिक करने का फैसला किया है, तो लोगों को उन्हें रिकॉर्ड करने या फोटो लेने की अनुमति दी जा सकती है ताकि ये ज्यादा प्रभावशाली हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
समाचार एजेंसी एपी ने काबुल में कई नागरिकों से भी बात की, जिन्होंने महसूस किया कि शहर पहले की तुलना में पिछले एक महीने में अधिक 'सुरक्षित' हो गया है. पहले लोग चोरी और बाकी अपराधों के चलते अंधेरा होने के बाद सड़कों पर नहीं घूम सकते थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×