ADVERTISEMENTREMOVE AD

काबुल में तालिबान का आत्‍मघाती हमला, 10 लोगों की मौत

स्थानीय अदालत के कर्मचारियों को ले जा रही बस को निशाना बनाया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को एक स्थानीय अदालत के कर्मचारियों को ले जा रही बस को निशाना बनाकर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया. इस हमले में 10 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD


स्थानीय अदालत के कर्मचारियों को ले जा रही बस को निशाना बनाया गया.
काबुल में आत्मघाती धमाके का स्थान (फोटो: Twitter/@TOLOnews)

इस आत्मघाती हमले मेें चार अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला काबुल के पश्चिमी सुदूर क्षेत्र बाग-ए-दाऊद में करीब सुबह करीब 8.30 बजे हुआ. स्थानीय अदालत के कर्मचारियों से भरी बस वरदक प्रांत जा रही थी. 

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मिनीबस पड़ोसी मैदान वरदक प्रांत के न्याय विभाग की थी और जिस समय इसपर हमला हुआ, यह कर्मचारियों को ले जा रही थी.

तालिबान ने ली जिम्‍मेदारी

इस हमले के एक घंटे के भीतर तालिबान ने इस बम हमले की जिम्मेदारी ले ली. सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई में तालिबान अक्सर सरकारी कर्मचारियों को अपना निशाना बनाता रहा है.

यह हमला एक ऐसे समय में हुआ है, जब तालिबान ने पाकिस्तान में शनिवार को अमेरिकी ड्रोन हमले में मुल्ला अख्तर मंसूर की मौत के बाद अपने नए नेता को चुन लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×