धरती के हर कोने की अपनी खूबसूरती है. ये नहीं कहा जा सकता कि वो कोना खूबसूरत है और ये बदसूरत. चाहे मरूस्थल हो या समुद्र तट, पर्वत हों या फिर मैदानी भाग...हर कोने की अपनी ख़ासियत और सुंदरता है.
पर इसे लोकप्रियता कहें या फिर विज्ञापनों का कमाल कि घूमने के नाम पर हम कुछ ही देशों और जगहों को प्राथमिकता देते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि उस जगह का वीज़ा न मिल पाने पर बना-बनाया प्लान चैपट हो जाता है लेकिन अब अपना प्लान बर्बाद करने की जरूरत नहीं है. दुनिया में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं जहां आप बिना वीज़ा के जा सकते हैं.
1. फिजी
फिजी घूमने के लिए आपको वीज़ा की जरूरत नहीं है. जरूरत है तो सिर्फ एयर-टिकट और होटल में रिजर्वेशन कराने की.
2. कोलंबिया
अंगकोर वाट, अंगकोर थाॅम. क्या कुछ और कहने-सुनने की जरूरत है? इस रहस्यमयी धरती पर पहुंचने के साथ ही भारतीय नागरिकों को वीज़ा स्वीकार हो जाता है.
3. भूटान
भूटान भले ही छोटा हो लेकिन पर्यटकों की भीड़ से बचे होने के कारण इसकी कुदरती खूबसूरती बनी हुई है. भूटान घूमने के लिए भारतीय नागरिकों को वीज़ा की जरूरत नहीं है.
4. जमैका
हालांकि यहां घूमना आपको थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन बाॅब मार्ले के प्रशंसकों के लिए ये जन्नत से कम नहीं है. अच्छी बात ये है कि यहां की खूबसूरती देखने के लिए आपको वीज़ा लेने की जरूरत नहीं है.
5. केन्या
जंगली जानवरों को उनके प्राकृतिक परिवेश में देखेने से ज्यादा रोमांचक कुछ भी नहीं है. अगर आप भी जंगली जीवों और उनकी दुनिया को करीब से देखने का शौक रखते है तो केन्या का मसाई मारा आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. यहां पहुंचने के साथ ही आपका वीज़ा स्वीकृत हो जाता है.
6. मालदीव
एक लंबी छलांग और आप मालदीव के खूबसूरत तट का आनंद ले रहे होंगे. मालदीव के खूबसूरत तटों को देखने के लिए आपको वीज़ा मिलने का इंतज़ार नहीं करना होता है. यहां पहुंचते ही वीज़ा स्वीकार हो जाता है.
7. हांगकांग
हांगकांग जाने के लिए आपको वीज़ा की जरूरत नहीं, पर अपना बैग ले जाना ना भूलें.
8. तंज़ानिया
केन्या से काफी कुछ मिलता-जुलता तंज़ानिया मुख्य रूप से सेरेनगेती नेशनल पार्क के लिए जाना जाता है. यहां पहुंचने के लिए भी आपको वीज़ा की जरूरत नहीं.
9. मेडागास्कर
प्रकृति की कुछ अनूठी, अनोखी और विलक्षण रचना को देखने के लिए मेडागास्कर जाया जा सकता है. यहां पहुंचते ही आपको वीज़ा मिल जाएगा.
10. नेपाल
क्या आपने कभी ये सोचा है कि एवरेस्ट करीब से कैसा लगता है? अगर नहीं तो एकबार नेपाल जरूर जाइए. यहां जाने के लिए भी आपको वीज़ा की जरूरत नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)