- अमेरिका के लास वेगास में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान गोलीबारी
- कम से कम 59 की मौत, 515जख्मी
- हमलावर को पुलिस ने ढेर कर दिया है
- हमलावर की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है.
- ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
- ‘अमेरिकी इतिहास में सबसे घातक’ गोलीबारी करार
अमेरिका के लास वेगास में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान एक हमलावर ने अंधाधुंध गोलीबारी की, हमले में 59 लोगों की मौत की खबर है वहीं 515 लोग जख्मी हो गए हैं. इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है. हालांकि, FBI का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों का इस घटना में हाथ नहीं है.
बता दें कि हमलावर को ढेर कर दिया गया है उसकी पहचान 64 साल के स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है. वो लास वेगास का स्थानीय निवासी है.
कौन था ये दहशतगर्द: लास वेगास में कहर बरपाने वाले दहशतगर्द के बारे में अबतक ये पता है
आतंकी हमले के बाद ट्रंप ने संबोधित किया
एक प्रत्यक्षदर्शी ने सीएनएन को बताया कि उसने गोलीबारी की घटना के मद्देनजर एंबुलेस को आते और कैसिनो के अंदर लोगों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते देखा. उसने बताया, "गैस स्टेशन पर हम किसी से मिले..एक नर्स.. वह म्यूजिक कॉन्सर्ट में थीं और उन्होंने एक ऐसे शख्स का उपचार किया जिसके चेहरे पर गोली लगी थी. किसी को सीने में गोली लगी थी तो किसी को लीवर में गोली लगी थी, जिनका उन्होंने उपचार किया."
एक चश्मदीद सेथ बायल्स के मुताबिक-
एल्डिन 20 मिनट से परफॉर्म कर रहे थे. मैं उस वक्त स्टेज से 50 मीटर दूर था. जब शूटिंग शुरू हुई तो हमें लगा ये रॉकेट की आवाज है. लेकिन अचानक ही लोग गिरने लगे. फिर मैंने किसी को गोली लगते हुए देखा और मैंने दौड़ लगा दी.
इस वीडियो की रिकार्डिंग हमला शुरू होने के ठीक शुरू हुई थी. वीडियो में साफ तौर पर गोलियां चलने की आवाज सुनी जा सकती है.
लॉस एंजिल्स टाइम्स में वेगास के पुलिस शेरिफ जो लॉम्बोर्ड के हवाले से कहा गया है कि हमले में एक ही आदमी शामिल है. हमलावर लास वेगास का ही रहने वाला था.
पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि अब होटल में कोई हमलावर मौजूद नहीं है. मैंडले बे होटल फेमस ‘लास वेगास स्ट्रिप’ पर स्थित है. पुलिस ने लोगों को साउथ स्ट्रिप के इलाके में ना जाने की सलाह दी है.
घायलों को लास वेगास यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में रखा गया है. सेंटर की प्रवक्ता डेनिटा कोहेन के मुताबिक, ‘हॉस्पिटल अभी भी कई घायलों की जांच कर रहा है. इनमें से 14 की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)