अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 3 नवंबर को होने जा रही वोटिंग से पहले उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगे हुए हैं. इस बीच, डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है, ''वक्त आ गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अपने बैग पैक करें और घर लौट जाएं.''
बाइडेन ने कहा, ‘’हम अराजकता से ऊब चुके हैं. हम ट्वीट्स, गुस्सा, नफरत, असफलता, और गैरजिम्मेदारी से भी ऊब चुके हैं.’’
बाइडेन ने वादा किया है कि अगर वह चुने गए तो कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करेंगे.
ट्रंप का दावा- जीत हमारी होगी
अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ओपिनियन पोल्स में बाइडेन की बढ़त के बीच कहा है, ''मैंने इन फेक पोल्स को देखा है. वैसे भी हम ही जीतने जा रहे हैं.''
ट्रंप चीन पर भी लगातार निशाना साधने में लगे हुए हैं. उन्होंने रविवार को एक चुनावी रैली में कहा कि अमेरिका अपने आर्थिक पुनरुद्धार की राह पर था और अच्छा कर रहा था, लेकिन फिर चीन से आए एक वायरस की चपेट में आ गया.
उन्होंने कहा, ‘’मैं बताना चाहूंगा कि हमने 20 लाख लोगों की जिंदगियां बचाईं, लेकिन जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था. हम कभी नहीं भूल सकते कि चीन ने हमारे साथ क्या किया, हम कभी नहीं भूल सकते.’’
बता दें कि रियल क्लियर पॉलिटिक्स के पॉपलुर वोट आधारित नेशनल पोल एवरेज के मुताबिक, बाइडेन को 50.7 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल है, वहीं ट्रंप के लिए यह आंकड़ा 44 फीसदी का है. इलेक्टोरल वोट पर आधारित पोल्स में भी ट्रंप बाइडेन से पिछड़ते दिख रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)