ADVERTISEMENTREMOVE AD

Titanic का मलबा देखने के लिए टाइनट भेजने वाली कंपनी ने कामकाज पर लगाई रोक

Oceangate: अभी जांच चल रही है कि 18 जून को टाइटैनिक के मलबे को देखने गई टाइटन पनडुब्बी में कैसे ब्लास्ट हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टाइटन (Titan) सबमर्सिबल के मालिक, ओशनगेट (Oceangate) ने अपने कामकाज को पूरी तरह से निलंबित कर दिया है यानी ओशनगेट ने अपने कामकाज को अब रोक दिया है. ओशनगेट की पनडुब्बी ही पिछले महीने हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें सवार सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई थी. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोट पोस्ट करते हुए कहा कि उसने "सभी गतिविधियों और वाणिज्यिक गतिविधियों" को बंद कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बात की जांच चल रही है कि 18 जून को टाइटैनिक के मलबे को देखने गई टाइटन पनडुब्बी में कैसे ब्लास्ट हुआ. अमेरिकी तट रक्षक के नेतृत्व में अधिकारियों ने कहा कि जांच का उद्देश्य भविष्य में इसी तरह की दुर्घटनाओं को रोकना है.

मुख्य जांचकर्ता कैप्टन जेसन न्यूबॉयर ने पिछले महीने कहा था कि तटरक्षक बल ने अपनी उच्चतम स्तर की जांच बुलाई है और यह जांच कनाडाई, यूके और फ्रांसीसी अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से की जाएगी.

28 जून को तटरक्षक बल ने कहा कि टाइटन से मलबा और मृतकों के शव को बरामद कर लिया गया है. प्रारंभिक स्तर पर जांच हो चुकी है. अधिकारियों ने कहा कि इसका अभी और विश्लेषण होना बाकी है इसलिए मलबे को अमेरिकी बंदरगाह पर ले जाया जाएगा. कैप्टन न्यूबॉयर ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा था कि जांचकर्ताओं के लिए अभी भी "काफी मात्रा में काम" बाकी है.

0

टाइटन के साथ कौन लोग मारे गए? 

टाइटैनिक जहाज के मलबे को देखने के लिए जाने वाली पनडुब्बी पांच यात्रियों को ले जाने की क्षमता रखती थी. घटना के दिन इसमें ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग (58) अंतरिक्ष पर्यटक और दुबई स्थित एक्शन एविएशन के अध्यक्ष थे. इनके अलावा ब्रिटिश-पाकिस्तानी व्यवसायी शहजादा दाऊद और उनका बेटा सुलेमान भी यात्रियों की सूची में शामिल थे. शहजादा दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े समूहों में से एक एंग्रो कॉर्पोरेशन के उपाध्यक्ष थे. ओशनगेट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टॉकटन रश और फ्रांसीसी पायलट पॉल-हेनरी नार्गोलेट भी इस पनडुब्बी में सवार थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×