ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका: H-1बी वीजा का प्रस्ताव खारिज, 7.5 लाख भारतीयों को राहत

अमेरिका में रह रहे 7 लाख 50 हजार भारतीयों के लिए अच्छी खबर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका में रह रहे 7 लाख 50 हजार भारतीयों के लिए अच्छी खबर है. अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप प्रशासन ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है जिसमें एच-1बी वीजा धारकों को देश छोड़ने पर मजबूर किया जाए.

पिछले दिनों ऐसी खबरें आ रही थी ट्रंप प्रशासन एच-1बी धारकों की वीजा अवधि बढ़ाने के प्रावधान को समाप्त करने पर विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता तो 7,50,000 भारतीयों को देश छोड़ना पड़ सकता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी लोगों के लिए एच1बी वीजा को देखनेवाली एजेंसी अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) ने कहा,

वह ऐसे किसी बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है, जिससे एच-1बी वीजा धारकों को अमेरिका छोड़ना पड़े. अमेरिका अपने 21वीं सदी में प्रतिस्पर्धा कानून (एसी21) की धारा 104सी की भाषा में कोई बदलाव नहीं कर रहा है. यह धारा एच-1बी वीजा अवधि में विस्तार प्रदान करती है. इस धारा के तहत एच-1बी वीजा की अवधि को छह साल से भी आगे बढ़ाया जा सकता है.

यूएससीआईएस में मीडिया प्रमुख जोनाथन विथंगटन ने कहा, "अगर ऐसा कुछ होता तो भी इस प्रकार के बदलाव से एच-1बी वीजा धारकों को अमेरिका नहीं छोड़ना पड़ता क्योंकि कानून की धारा 106 ए-बी के तहत इन पेशेवरों के नियोक्ता एक-एक साल के विस्तार के लिये आग्रह कर सकते हैं.''

अमेरिका में रह रहे 7 लाख 50 हजार भारतीयों के लिए अच्छी खबर
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई थी दिवाली
(फाइल फोटो: Facebook)

विथंगटन ने कहा, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकियों को नौकरी से संबंधित आदेश पर अमल के लिये एजेंसी कई तरह के नीतिगत बदलावों को आगे बढ़ा रही है. इसके तहत रोजगार से जुड़े तमाम वीजा कार्यक्रमों की भी समीक्षा की जा रही है.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×