ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप-बाइडेन की अगली प्रेसिडेंशियल डिबेट में होगा ‘म्यूट बटन’

इस मामले पर ट्रंप कैंपेन मैनेजर बिल स्टेपियन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आगामी राष्ट्रपति चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी जो बाइडेन के बीच गुरुवार को होने वाली अगली प्रेसिडेंशियल डिबेट में 'म्यूट बटन' की सुविधा होगी. यह सुविधा इसलिए दी जाएगी, ताकि डिबेट में शामिल उम्मीदवार बिना किसी बाधा के बोल सकें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट (सीपीडी) ने कहा है कि डिबेट के हर 15 मिनट के सेगमेंट में एक उम्मीदवार को बिना किसी बाधा के 2 मिनट की शुरुआती टिप्पणी करने की सुविधा देने के लिए दूसरे उम्मीदवार के माइक्रोफोन को साइलेंट कर दिया जाएगा. इसके बाद दोनों उम्मीदवारों के माइक्रोफोन को बहस के लिए अनम्यूट कर दिया जाएगा.

ट्रंप कैंपेन मैनेजर बिल स्टेपियन ने सीपीडी के इस कदम पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है, ''अपने पसंदीदा उम्मीदवार को फायदा पहुंचाने के लिए पक्षपाती आयोग की ओर से आखिरी वक्त में बदलाव की परवाह किए बिना राष्ट्रपति ट्रंप बाइडेन से बहस के लिए प्रतिबद्ध हैं.''

0

बता दें कि ट्रंप और बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट ओहायो के क्लीवलैंड में हुई थी. इस डिबेट का संचालन फॉक्स न्यूज के क्रिस वॉलेस ने किया था. पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के दौरान दोनों उम्मीदवारों ने एक-दूसरे के परिवारों पर जमकर छींटाकशी की थी, जिससे यह बहस मुद्दे से भटकी और अराजक दिखाई दी.

सीपीडी ने इस डिबेट के बाद कहा था, ‘‘इस डिबेट ने साबित कर दिया है कि बाकी बची डिबेट में मुद्दों पर सटीक बहस हो, यह सुनिश्चित करने के लिए इसके प्रारूप में अतिरिक्त चीजें जोड़े जाने की जरूरत है.’’

ट्रंप और बाइडेन के बीच दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट 15 अक्टूबर को मियामी (फ्लोरिडा) में प्रस्तावित थी. हालांकि, सीपीडी ने कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताओं के मद्देनजर दूसरी डिबेट को वर्चुअल तरीके से कराने का ऐलान किया था, जिसके चलते ट्रंप ने इस डिबेट में शामिल होने से इनकार कर दिया था. आखिरकार 15 अक्टूबर की यह डिबेट रद्द हो गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×