ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग,ट्रंप बोले-स्थिति काबू में

इस घटना की वजह से राष्ट्रपति ट्रंप की प्रेस ब्रीफिंग पर भी कुछ असर हुआ है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की घटना हुई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग हुई है, लेकिन हालात नियंत्रण में है. जिस शख्स ने फायरिंग की थी, उसे भी गोली है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना की वजह से राष्ट्रपति ट्रंप की प्रेस ब्रीफिंग पर भी कुछ असर हुआ है. उन्हें कुछ वक्त के लिए पोडियम से भी उतरने के लिए कहा गया. फायरिंग करने वाले शख्स को तुरंत ही सुरक्षा अधिकारियों ने गोली मार दी. 

डोनाल्ड ट्रंप ब्रेस ब्रीफिंग कर रहे थे तभी फायरिंग की घटना हुई. घटना की खबर मिलते ही सिक्योरिटी सर्विस उन्हें तुरंत वहां से ले गई. ट्रंप थोड़ी देर के बाद ही फिर ब्रेस ब्रीफिंग के लिए आए और उन्होंने बताया कि एक शख्स ने व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की है. उसे अस्पताल ले जाया गया है, मुझे उसके हालात के बारे में अभी जानकारी नहीं हैं.

ट्रंप उस वक्त स्टॉक मार्केट के बारे में बात कर रहे थे जब सेक्रेट सर्विस के एजेंट उन्हें बीच में ही रोका और उन्हें वहां से ले गए. व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग रूम को भी कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×