ADVERTISEMENTREMOVE AD

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया अपना फोन नंबर, कहा- मुझे डायरेक्ट कॉल करो 

ट्रंप का वर्किंग स्टाइल कुछ अलग है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खबर है कि ट्रंप अपना फोन नंबर बांट रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर के नेताओं को अपना फोन नंबर दिया है और उनसे कहा है कि वो सीधे फोन करके बात कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वैसे ट्रंप का ये कदम राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और अमेरिकी कमांडर की सुरक्षा और गोपनीयता की चिंताएं भी पैदा हो रही हैं. 

इस मामले से जुड़े अमेरिका के कई अधिकरियों ने बताया कि ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको के नेताओं से सीधे उन्हें फोन करने को कहा है. अधिकारियों ने कहा कि दोनों से केवल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूरंडो ने अभी तक इस प्रस्ताव का फायदा उठाया है.

ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमन्युएल मैकरॉन के साथ भी अपना नंबर एक्सचेंज किया है. फ्रांस के अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने इस महीने की शुरुआत में मैकरॉन की जीत के बाद बात की थी. हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि अब मैकरॉन उन्हें फोन करेंगे या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×