ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप का आरोप- भारत तक आतंकी साजिशों में था सुलेमानी का हाथ

अमेरिकी एयरस्ट्राइक में हुई जनरल कासिम सुलेमानी की मौत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एयरस्ट्राइक में मारे गए ईरानी कद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी को नई दिल्ली तक आतंकी साजिश के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ट्रंप ने कहा कि सुलेमानी की 'बीमार मनोभावना' की वजह से निर्दोष लोगों की जान गई थी. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली और लंदन तक आतंकी साजिशों में सुलेमानी का हाथ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि 3 जनवरी को इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका ने हवाई हमला किया था, जिसमें कासिम सुलेमानी, इराक में ईरान समर्थित मिलिशिया पोप्युलर मोबलाइलेशन फोर्सेज (PMF) के डिप्टी कमांडर अबू अल-मुहानदीस सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी.

न्यूज एजेंसी एपी को एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया था कि अल मुहानदीस एक काफिले के साथ सुलेमानी को लेने के लिए एयरपोर्ट आए थे, जिनका विमान लेबनान या सीरिया से आया था. इसके बाद कार्गो एरिया के पास अमेरिका की एयरस्ट्राइक हुई.

इस हमले को लेकर व्हाइट हाउस ने कहा था, ''राष्ट्रपति के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने विदेश में अमेरिकी कर्मियों की रक्षा के लिए रक्षात्मक कार्रवाई की है, जिसमें ईरानी कद्स फोर्स के हेड कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है.''

व्हाइट हाउस ने इसके आगे कहा था, ''जनरल सुलेमानी इराक और पूरे क्षेत्र में अमेरिकी राजनयिकों और सर्विस मेंबर्स पर हमले की योजना बना रहे थे.'' वहीं, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था, ''जनरल सुलेमानी और उनका कद्स फोर्स सैकड़ों अमेरिकियों और बाकी गठबंधन सहयोगियों के सदस्यों की मौत और हजारों को जख्मी करने के लिए जिम्मेदार थे.''

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री से की बात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष जवाद जरीफ से कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद पैदा हुए तनाव के बारे में बात की है. जयशंकर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "हमने माना कि मामला गंभीर हो गया है. तनाव के स्तर को लेकर भारत चिंता में है. हम संपर्क में रहेंगे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×