ADVERTISEMENTREMOVE AD

घबराए ट्रंप बोले- कांग्रेस के चुनाव में हारे,तो मैं जिम्मेदार नहीं

ट्रंप को लगता है कि डेमोक्रेट सदन में हावी हो सकते हैं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी कांग्रेस चुनावों में हार की आशंका का सामना कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि नवंबर में यदि उनकी पार्टी सदन में बहुमत खो देती है तो वह इसकी जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उनके प्रचार और समर्थन ने रिपब्लिकन उम्मीदवारों की मदद की है. चुनाव के दिन से तीन हफ्ते पहले ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें लगता है मतदाताओं का उत्साह कम पड़ रहा है, हालांकि उन्हें आशा है कि उनके सबसे कट्टर समर्थक तब भी वोट डालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यह पूछे जाने पर कि छह नवंबर या इसके कुछ दिन बाद सदन में यदि रिपब्लिकन ने नियंत्रण खो दिया तो क्या वह इसके लिए कुछ जिम्मेदारी लेंगे. ट्रंप ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे लगता है कि मैं लोगों की मदद कर रहा हूं. 

इस बारे में ट्रंप ने विस्तार से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी का भी इस तरह का प्रभाव पड़ता है. वे लोग कहते हैं कि पुराने दिनों में यदि आपको राष्ट्रपति का समर्थन प्राप्त था या यदि आपने किसी और का समर्थन पाया था तो यह बेहतर रहता था, लेकिन इसका मतलब कुछ नहीं, बिल्कुल नगण्य है. कुछ लोगों का मैंने अनुमोदन किया, उन्हें सिर्फ अनुमोदन पर 40 और 50 प्वाइंट मिल गए.

अपना आधार मजबूत करने के लिए ट्रंप चला रहे हैं अभियान

ट्रंप अपना आधार मजबूत करने के लिए काफी सक्रियता से अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि वह अपना काम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने किसी समर्थक से यह सुना कि वह इस नवंबर में वोट नहीं दे सकता है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस को पसंद करता हूं. यदि डेमोक्रेट सदन में बहुमत में आ जाते हैं और महाभियोग चलाते हैं या जांच करते हैं तो वह इससे बखूबी निरटेंगे. उन्होंने कहा कि वह "देश की सुरक्षा" को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं. यदि ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोग अमेरिका के लिए खतरा पेश कर रहे हैं तो , ‘‘मैं वहां एक अवधि तक सैनिक रखने जा रहा हूं.' ट्रंप ने पिछले साल अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या में करीब 4000 की वृद्धि की थी.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की धमकी, कहा-4 नवंबर के बाद ईरान से तेल खरीदा तो ‘देख लेंगे’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×