ADVERTISEMENTREMOVE AD

Turkey Earthquake: भूकंप से तुर्की और सीरिया में तबाही,1400 से अधिक लोगों की मौत

Turkey-Syria Earthquake: भारत सरकार भूकंप प्रभावित तुर्की में NDRF, डॉक्टरों की टीम और राहत सामग्री भेजेगी

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

तुर्की (Turkey Earthquake) और सीरिया में सोमवार की सुबह आए भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली है. भूकंप में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप एर्दोगन ने बताया है कि भूकंप के कारण अकेले तुर्की में 912 लोग मारे गए हैं और 5,383 लोग घायल हुए हैं. जबकि सीरिया में मौत का आंकड़ा 550 के आसपास है. दोनों ही देशों में मौत का यह आंकड़ा कई गुना तक बढ़ सकता है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 आंकी गई है. भूकंप से सबसे ज्यादा गाजियांटेप, कहारनमारस, हटे, उस्मानिया, आदियामन, मलत्या, सानलिउर्फा, अदाना, दियारबाकिर और किलिस के 10 शहरों को प्रभावित किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा है कि वह अनुमान नहीं लगा सकते कि मरने वालों की संख्या कितनी बढ़ जाएगी क्योंकि अभी भी सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 326 से अधिक लोग मारे गए हैं और 1,042 घायल हुए हैं. उन आंकड़ों के अलावा, सरकार द्वारा नियंत्रित नहीं किए गए क्षेत्रों में सीरिया के उत्तर-पश्चिम में बचाव दल ने मरने वालों की संख्या 221 बताई है.

सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट किए हैं, जिसमें नष्ट इमारतों को देखा जा सकता है. जिससे शहर में तबाही का अंदाजा लगाया जा सकता है. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि कई इमारतें ढह गई हैं. मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए बचाव दलों को तैनात किया गया है.

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट कर बताया कि हादसे के शिकार लोगों के रेस्क्यू का काम जारी है. हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा से जल्द से जल्द और कम से कम नुकसान के साथ उबर जाएंगे.

पीएम मोदी ने भी जताया शोक 

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के बाद ट्वीट करते हुए कहा, "भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है."

पीएम मोदी ने एक दूसरे ट्वीट में सीरिया को भी ऐसा ही संदेश दिया और लिखा कि "यह जानकर गहरा दुख हुआ कि विनाशकारी भूकंप ने सीरिया को भी प्रभावित किया है."

भारत सरकार भूकंप प्रभावित तुर्की में NDRF, डॉक्टरों की टीम और राहत सामग्री भेजेगी.

तुर्की में पहले भी भूकंप ने मचाई तबाही

बता दें कि तुर्की भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील देश है, 1999 में आए भूकंप में यहां 17,000 लोगों की मौत हुई थी. सिर्फ इस्तांबुल में ही 1000 लोगों की जान चली गई थी.

इस समय तुर्की में आए भूकंप पर हम सभी की दृष्टि बनी हुई है, कई लोगों की मृत्यु और काफी नुकसान की खबरें हैं. तुर्की के आसपास के देशों में भी नुकसान की आशंका है. भारत भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तत्पर है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×