ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओबामा, बिल गेट्स, एलन मस्क..कई बड़ी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक

हैकर इनके अकाउंट्स को हैक करके बिटक्वाइन मांग रहे हैं.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

दुनिया की कई जानी-मानी हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक कर लिए गए हैं. जिनमें बराक ओबामा, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंटडर बिल गेट्स, टेसला के सीईओ एलन मस्क जैसे नाम शामिल हैं. हैकर इनके अकाउंट्स को हैक करके बिटक्वाइन मांग रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वॉरेन बफेट, एप्पल, उबर समेत अन्य के ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया- 'सब लोग मुझसे वापस देने को कह रहे हैं और अब समय आ गया है. मैं अगले 30 मिनट तक बीटीसी एड्रेस पर भेजे गए सभी पेमेंट को दोगुना कर रहा हूं. आप एक हजार डॉलर भेजें और मैं आपको दो हजार डॉलर दूंगा'

जो बिडेन के अकाउंट से भी कुछ इसी तरह का ट्वीट किया गया.

ट्विटर की तरफ से भी बयान जारी कर कहा गया है कि हम चेक कर रहे हैं कि कैसे इस तरह की घटना हुई, हम इसकी जांच कर रहे हैं और जल्द ही ट्टिटर की तरफ से इस बारे में अपडेट दिया जाएगा.

ट्टिटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीट कर कहा है कि हमारे लिए ये बेहद कठिन दिन है हम जल्द ही इसका समाधान करेंगे.

हालांकि जल्दी ही ये ट्वीट डिलीट भी हो गए हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने इस काम को अंजाम दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×