ADVERTISEMENTREMOVE AD

UK संसद के बाहर बड़े आतंकी हमले की कोशिश, कई सांसद बिल्डिंग में

यूके के एक मंत्री ने बताया कि संसद में एक हमलावर ने पुलिसकर्मी को चाकू मारा है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूके की संसद के बाहर गोली चलने की खबर आ रही है. इसमें दो लोगों को गोली लगने की बात भी कही जा रही है, जिसके बाद संसद की इमारत को बंद कर दिया गया. लंदन की पुलिस ने संसद के बाहर गोली चलने की सूचना मिलने की बात स्वीकार की है. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस गोलीबारी में कई लोग घायल भी हो गए हैं. डिप्टी स्पीकर ने ऐलान किया कि यूके हाउस ऑफ पार्लियामेंट को गोलीबारी की घटना के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है हमले के समय संसद के 200 से ज्यादा संसद सदस्य मौजूद हैं, जिन्हें अंदर रहने की हिदासत दी गई है.

इसके अलावा वेस्टमिंस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है. इसके बाद यूके के मंत्री ने बताया कि पुलिस ने एक हमलावर को गोली मोरी है. इसके अलावा हाउस ऑफ कॉमन के नेता ने बताया कि संसद के अंदर एि पुलिसकर्मी को चाकू घोंपा गया है. संसद के अंदर कई हथियारबंद पुलिसकर्मी पहुंचे हैं. वहीं यूके की पीएम के प्रवक्ता ने बताया कि पीएम थेरेसा मे इस हमले के बाद सुरक्षित हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×