यूक्रेन (Ukraine) ने अपने दो शहरों पर फिर कब्जा जमा लिया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने इजियम (Izyum) और क्यूपियांस्क (Kupiansk) पर दोबारा कब्जा कर लिया है.
दूसरी तरफ रूस (Russia) के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को दावा किया है कि वह यूक्रेन के पूर्वी खार्किव क्षेत्र के दो क्षेत्रों से सैनिकों को वापस बुला रहा है. बता दें शनिवार को खबरें आई थीं कि यूक्रेनी सैनिक इजियम में दाखिल हो चुके हैं.
देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव के करीब, दक्षिण में स्थित इन शहरों में यूक्रेन की सेना को साफ बढ़त मिलना यूक्रेन की सेना के लिए एक बड़ी सफलता हो सकती है. बता दें इससे पहले यूक्रेनी सेना ने 7 महीने पहले जंग की शुरुआत के बाद राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए बढ़ रहे रूस के सामने टिकने में कामयाबी पाई थी. जिसके बाद रूस को पीछे हटना पड़ा था.
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि बलाक्लिया और इजियम क्षेत्रों से पूर्वी डोनेट्स्क क्षेत्र में सैनिकों को फिर से इकट्ठा किया जाएगा.
इजियम, खार्किव क्षेत्र में रूसी सेना के लिए एक प्रमुख बेस था और सोशल मीडिया पर कई वीडियो दिखे जिसमें बालाक्लिया के निवासियों को खुशी मनाते हुए दिखाया गया था, क्योंकि यूक्रेनी सेना वहां पहुंच चुकी थी.
उधर Kupiansk शहर के क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख नतालिया पोपोवा के एक सलाहकार ने पुष्टि कर बताया कि Kupiansk में भी यूक्रेनी सेना ने प्रवेश कर लिया है, आगे की रिपोर्टों से पता चलता है कि लाइमन भी यूक्रेनी सेना द्वारा कब्जा कर लिया गया है.
ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसका मानना है कि यूक्रेनी सेना खार्किव से 50 किलोमीटर (30 मील) दक्षिण में आगे बढ़ी हैं. इजियम के आसपास रूसी सेना तेजी से अलग-थलग पड़ती जा रही है. ब्रिटिश सेना ने कहा कि Kupiansk का नुकसान रूसी सप्लाई लाइनों पर बहुत असर डालेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)