ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की PM मोदी से बात, UNSC में समर्थन की अपील

जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा- हमने भारत को बताया है कि रूस के सैनिक कैसे हमारी रिहायशी बिल्डिंगों पर हमले कर रहे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) से बात की है. जेलेंस्की ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) में भारत के समर्थन की मांग की है.

जेलेंस्की ने ट्वीट में कहा, "भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. उन्हें बताया कि यूक्रेन, रूस के हमले को पीछे ढकेल रहा है. हमारी जमीन पर एक लाख से ज्यादा घुसपैठिए हैं. वे रिहायशी बिल्डिंगों पर हमले कर रहे हैं. मैंने भारत से हमें सिक्योरिटी काउंसिल में मदद देने की अपील की है. मिलकर हम हमलावर को रोकते हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूस के हमले में अब तक 198 की मौत

यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रूस के हमले में अब तक कम-से-कम 198 की मौत हो चुकी है. मरे लोगों में 3 बच्चे भी शामिल हैं जबकि 33 बच्चों सहित 1115 लोग घायल हुए हैं. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी इंटरफैक्स ने प्रकाशित की है.

बता दें महीनों से चल रहे तनाव के बीच 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया था. अलग-अलग दिशाओं से किए गए इस हमले में रूस ने अपनी तीनों सेनाओं का प्रयोग किया. इससे पहले रूस ने यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों को भी अलग गणराज्य के तौर पर मान्यता दी थी. यह दोनों इलाके यूक्रेन के डोंबास क्षेत्र में पड़ते हैं, जहां रूसी भाषी लोग बड़ी संख्या में हैं.

रूस का हमला अब यूक्रेन की राजधानी कीव में पहुंच चुका है, जहां कई इमारतों पर रॉकेट हमले देखे गए हैं. इस बीच जेलेंस्की लगातार अपने देश का बचाव करने की प्रतिबद्धता जता रहे हैं.

बता दें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका रूस के खिलाफ प्रस्ताव भी लेकर आया था. लेकिन प्रस्ताव को रूस ने परमानेंट मेंबर होने के नाते वीटो कर दिया.

यूक्रेन संकट: भारत की दुविधा यह है कि रूस को खुश रखे या अमेरिका को

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×