ADVERTISEMENTREMOVE AD

G7 देशों से UNICEF- वैक्सीन अभी दान करें, वरना बर्बाद होंगी  

बिली एलिश और डेविड बेखम सहित कई सितारे यूनिसेफ के इस निवेदन का समर्थन कर रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

UNICEF ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अगर अमीर देश बड़ी मात्रा में बची हुई वैक्सीन खुराक एक बार में गरीब देशों को भेज देते हैं, तो लाखों कोविड के टीके बर्बाद हो सकते हैं. UNICEF का कहना है कि पूरे साल एक स्थिर आपूर्ति की जरूरत है क्योंकि गरीब देशों के पास एक ही बार में उन सभी का उपयोग करने के लिए संसाधन नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिली एलिश और डेविड बेखम सहित कई सितारे यूनिसेफ के इस निवेदन का समर्थन कर रहे हैं. इन सितारों ने एक पत्र लिख कर ब्रिटेन सहित G7 समूह के देशो से अपील की है कि अगस्त तक वो अपने वैक्सीन स्टॉक में से 20% तक दान करें.

एंडी मरे, ओलिविया कॉलमैन, इवान मैकग्रेगर, लियाम पायने, प्रियंका चोपड़ा जोनस, ऑरलैंडो ब्लूम, कैटी पेरी, गेम्मा चैन, व्हूपी गोल्डबर्ग, क्लाउडिया शिफर और क्रिस होय ने भी इस पत्र पर साइन किए हैं.

बेखम ने कहा, "महामारी जब तक हर जगह खत्म नहीं हो जाती, तब तक कहीं भी खत्म नहीं होगी."

0

'दुनिया के सभी देशों में प्राथमिक समूहों को वैक्सीन देने की जरूरत'

यूनिसेफ की वैक्सीन प्रमुख लिली कैपरानी ने बीबीसी के साथ हुई बातचीत में कहा कि 'देशों को दुनिया के बाकी हिस्सों के साथ ही साथ अपनी आबादी का टीकाकरण करने की जरूरत है.'

कैपरानी ने कहा, "इसलिए हम कह रहे हैं कि यूके और जी7 जैसे देशों को अपनी खुराक उन कम आय वाले देशों को दान करने की जरूरत है. इसी के साथ अपनी आबादी को भी टीके की खुराक सुनिश्चित करनी है."

उन्होंने कहा कि 'अभी प्राथमिकता ये सुनिश्चित करना है कि दुनियाभर में सभी प्राथमिक समूहों को वैक्सीन मिल जाए.'

लेकिन पिछले हफ्ते यूके के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि ब्रिटेन में बच्चों का टीकाकरण करने को प्राथमिकता दी जाएगी, न कि विदेश में खुराक भेजने को.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Covax का क्या होगा?

अन्य देशों के विपरीत, यूके ने ये नहीं बताया है कि वो कोवैक्स वैक्सीन-साझाकरण स्कीम के लिए कितनी खुराक दान करने की योजना बना रहा है, केवल यह कहा कि वो अपनी अतिरिक्त खुराक दान करेगा. शुक्रवार को हैनकॉक ने कहा कि यूके के पास वर्तमान में कोई अतिरिक्त खुराक नहीं है.

यूके जैसे कुछ देशों ने विभिन्न टीकों की 400 मिलियन खुराक का ऑर्डर दिया है और वो पहले ही अपने नागरिकों के एक बड़े हिस्से का टीकाकरण कर चुके हैं. वहीं कई अन्य देश अभी भी अपने पहले शिपमेंट के आने का इंतजार कर रहे हैं. कई गरीब देश Covax की डिलीवरी पर निर्भर हैं. यूके के अलावा कुछ देशों ने साल के अंत तक खुराक देने का वादा किया है - लेकिन WHO ने देशों से अपने टीके अभी साझा करने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूके सरकार ने पहले ही Covax योजना को सहायता राशि में 548 मिलियन पाउंड का दान कर दिया है.

अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान सभी ने साफ कर दिया है कि वो कोवैक्स की कितनी खुराक देंगे. जबकि यूके की तरह कनाडा ने अभी तक अपने नियोजित योगदान पर कोई आंकड़ा नहीं रखा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×