अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ स्पीच दिया. ओबामा ने जोश से भरे भाषण में कहा कि अमेरिका धरती पर सबसे शक्तिशाली देश है.
अमेरिकी कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में ओबामा ने अपने नागरिकों का उत्साह बढ़ाने वाला भाषण दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया के इतिहास में अमेरिका की सेना सर्वश्रेष्ठ है.
ओबामा ने दावा किया कि मौजूदा दौर में अमेरिकी अर्थव्यवस्था सबसे ज्यादा भरोसेमंद है. उन्होंने कहा,
बराक ओबामा, अमेरिकी राष्ट्रपतिअगर कोई दावा कर रहा है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था नीचे गिर रही है, तो वह महज कोरी कल्पना कर रहा है.
आतंकवाद के खतरे से किया आगाह
आतंकवाद के खतरे का जिक्र करते हुए ओबामा ने कहा कि दुनिया के कई क्षेत्रों में आतंकवाद को फलने-फूलने का मौका मिल सकता है.
आतंकवादी संगठन ISIS के बारे में ओबामा ने कहा कि इसके आतंकी हत्यारे और उन्मादी हैं, जिन्हें खत्म किया जाना है. उन्होंने कहा कि IS अमेरिका के राष्ट्रीय अस्तित्व के लिए खतरा पैदा नहीं कर सकता है. उन्होंने कांग्रेस से IS के खिलाफ सैनिक कार्रवाई की इजाजत मांगी.
बराक ओबामा के भाषण की कुछ मुख्य बातें
- संयुक्त राज्य अमेरिका धरती पर सबसे शक्तिशाली देश
- दुनिया के इतिहास में हमारी सेना सर्वश्रेष्ठ
- वर्तमान में हमारी अर्थव्यवस्था सबसे भरोसेमंद
- मैं भविष्य पर ध्यान देना चाहता हूं
- हम संकट में पड़े दुनिया के हर देश को उबारने में मदद नहीं कर सकते
- ISIS के आतंकी हत्यारे और उन्मादी हैं, जिन्हें खत्म किया जाना है
- हमने 14 लाख से ज्यादा नौकरियां दीं
- हम सभी अमेरिकियों के लिए सस्ते कॉलेज बनाना चाहते हैं
- हमें अपने बच्चों और शिक्षकों को सपोर्ट करना चाहिए
- लाखों अमेरिकियों ने ओबामाकेयर के तहत कवरेज का लाभ उठाया है
राष्ट्रपति के रूप में ओबामा का कार्यकाल नवंबर में खत्म होने जा रहा है. नवंबर में ही वहां राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. इस चुनाव के बारे में उन्होंने कहा, ‘हमें चुनाव अभियान पर धन के प्रभाव को कम करने की जरूरत है.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)