ADVERTISEMENTREMOVE AD

USA: अमेरिका ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले की निंदा की

USA : 2 जुलाई को खालिस्तानी समर्थकों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास में आगजनी की घटना को अंजाम दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका ने हाल ही में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे आपराधिक घटना करार दिया है. अमेरिकी कांग्रेस के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास की इमारत पर हुए हमले की निंदा करते हुए सोमवार को ट्वीट कर लिखा कि...

"अमेरिका में विदेशी राजनयिक या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एक अपराध है, राजनयिकों के खिलाफ हुई बर्बरता व हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. "
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता मंजिदर सिंह सिरसा ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ''मैं 2 जुलाई को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास में आग लगाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करता हूं. अपने मुल्क की सरकार हमेशा सिखों के साथ साथ और उनके सम्मान में खड़ी रही है. मैं दुनिया भर के सभी सिखों से आईएसआई के आतंकवादी गतिविधियों के खिलाफ एकजुट होकर साथ खड़े होने की आग्रह करता हूं."

0

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रविवार, 2 जुलाई की सुबह-सुबह हुई घटना में खालिस्तान समर्थक द्वारा वाणिज्य दूतावास की इमारत को आग के हवाले करते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो में "हिंसा से हिंसा पैदा होती है" जैसे वाक्य लिखे हुए हैं, इस वीडियो में खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के मुखिया रहे हरदीप सिंह निज्जर की मौत की छपी खबर को भी दिखाया गया है.

केटीएफ के सरगाना निज्जर पर भारत सरकार ने आतंकी बताते हुए 10 लाख का इनाम घोषित किया था. बीते महीने ही कनाडा में गुरुद्वारा के बाहर निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×