अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार चुके हैं और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन का राष्ट्रपति बनना लगभग तय है. क्योंकि उन्होंने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन ट्रंप अब भी मानने को तैयार नहीं हैं कि वो चुनाव हार गए हैं. उन्होंने बाइडेन पर हमला बोलते हुए कहा है कि वो झूठ बोलकर ये साबित कर रहे हैं कि वो जीत चुके हैं. साथ ही हार से बौखलाए ट्रंप ने मीडिया को भी खरी खोटी सुनाई है.
ट्रंप ने कहा है कि बाइडेन जीत का दावा कर रहे हैं और उनके मीडिया साथ इसमें लगातार उनकी मदद भी कर रहे हैं. ये लोग नहीं चाहते हैं कि सच बाहर आए. ट्रंप ने कहा,
“फैक्ट ये है कि ये चुनाव अभी खत्म होने से काफी दूर है. जो बाइडेन को किसी भी स्टेट में विजेता घोषित नहीं किया गया है. कई बड़े राज्यों में अभी जरूरी तौर पर वोटों की दोबारा गिनती होगी. साथ ही उन राज्यों में जहां पर हमारे कैंपेन ने कानूनी तौर पर वोटिंग को चुनौती दी है, उस पर फैसला आने के बाद अंतिम विजेता तय हो सकता है. उदाहण के लिए पेंसिल्वेनिया में हमारे लीगल ऑब्जर्वर्स को वोटिंग प्रोसेस को देखने की इजाजत नहीं मिली थी. लीगल वोट तय करेंगे कि कौन राष्ट्रपति होगा, न्यूज मीडिया नहीं.”
ट्रंप की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि अमेरिका के लोग एक निष्पक्ष चुनाव में भरोसा रखते हैं. जिसका मतलब है कि सभी लीगल बैलेट्स को काउंट किया जाए और जो गैर कानूनी बैलेट हैं उनकी काउंटिंग नहीं हो. यही वो तरीका है जिससे हमारे लोगों को चुनाव प्रक्रिया पर पूरा भरोसा होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)