अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Election) अपने शबाब पर है. इसी दौरान आए एक सर्वे के मुताबिक दो-तिहाई से ज्यादा अमेरिकी भारतीयों का मानना है वो इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन को वोट करेंगे. वहीं सिर्फ सर्वे में 22% अमेरिकी भारतीय मानते है कि वो रिपब्लिकन उम्मीदवार और मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अपना वोट देंगे. सर्वे में एक और खास बात निकलकर सामने आई है, वो ये कि उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस के नॉमिनेशन के बाद अमेरिकी भारतीयों में खासा उत्साह है और इस वजह से भी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को ज्यादा वोट मिल सकते हैं.
कार्नेज एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस द्वारा कराए गए सर्वे में निकलकर आया है कि 72% भारतीय अमेरिकी जो बाइडेन को वोट देने का मूड बना चुके हैं, वहीं मौजूदा राष्ट्रपति ट्रंप को सिर्फ 22% लोग वोट करने वाले हैं. इस सर्वे का सेम्पल साइज 936 है. मतलब इसे तैयार करने में 936 लोगों की राय जानी गई है. इसे एनालिटिक्स फर्म YouGov ने 1 सितंबर से 20 सितंबर के बीच तैयार किया है.
पीएम मोदी की ट्रंप से करीबी का असर नहीं दिखा
भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री के संबंध बेहतर हुए हों लेकिन सर्वे में साफतौर पर ये बात उभरकर आई है कि अमेरिकी भारतीयों का रुझान रिपब्लिकन पार्टी की तरफ नहीं गया है. वहीं दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने लगातार भारतीय सरकार और प्रधानमंत्री की समय-समय पर आलोचना की है. चाहे वो राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक पार्टी उम्मीदवार जो बाइडेन हों या फिर उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस दोनों को खासा समर्थन मिलता दिख रहा है.
सर्वे के लेखक सौमित्र वैद्यनाथन, देवेश कपूर और मिलन वैष्णव का कहना है कि अभी भी भारतीय अमेरिकी वोटर्स का लगाव डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ ही है.
कमला हैरिस के आने के बाद डेमोक्रेट्स को समर्थन बढ़ा
सर्वे में 43% लोगों ने कहा कि उन्होंने भारतीय मूल की कमला हैरिस के नामित होने के बाद 3 नवंबर को वोट करने का मन बनाया है.
बता दें कि भारतीय अमेरिकी कुल अमेरिकी वोटर्स का करीब 1% हैं, जिनकी संख्या करीब 41 लाख है. भारतीय अमेरिकियों का तेजी से विकास हो रहा है, पिछले 4 दशकों में भारतीय अमेरिकियों की संख्या दो गुनी हो गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)