ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रंप का आरोप-भारत कोरोना का डेटा छुपा रहा

अमेरिका में मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और बाइडन के बीच डिबेट हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका में मंगलवार को राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप और बाइडन के बीच डिबेट हुई. इस दौरान राष्ट्रपति डोनाल़्ड ट्रंप ने कोरोना को लेकर भारत पर बड़ा आरोप लगाया.

आप नहीं जानते कि चीन में कितने लोगों की मौत हुई है, आप नहीं जानते कि रूस में कितने लोगों की मौत हुई है, आप नहीं जानते कि भारत में कितने लोगों की जान गई है, वे आपको सही आंकड़े नहीं देंते.’’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिबेट के दौरान कोरोना पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा- हमने पीपीई किट बनवाए, मास्क बनवाए. हमने वेंटिलेटर्स का प्रोडक्शन किया. अब हम वैक्सीन से सिर्फ कुछ हफ्ते दूर हैं. अब बहुत कम लोग कोरोना से मर रहे हैं. ट्रंप ने चीन को वायरस के लिए दोषी ठहराते हुए कहा, खराब प्रेस की वजह से उनके प्रशासन को कोरोना नियंत्रण में नाकाम बताया जा रहा है.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन के बीच मंगलवार की रात को क्लीवलैंड, ओहायो में पहली बहस हुई. इसमें ट्रंप के सुप्रीम कोर्ट के लिए एमी कोनी बैरेट को चुनने और कोरोना महामारी, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दे पर बहस देखने को मिली. कोरोना वायरस ने 200,000 से अधिक अमेरिकियों की जान ली है, वहीं अर्थव्यवस्था भी खस्ताहाल है.

90 मिनट के लंबे कार्यक्रम में, कोविड-19 महामारी के लिए ट्रंप की प्रतिक्रिया इस पहली 2020 राष्ट्रपति बहस में केंद्र में रहने की उम्मीद है. 

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को निशाने पर लेते हुए उन्हें 'झूठा' कहा और एक ऐसा शख्स बताया जो कि यह 'नहीं जानता कि वह किस बारे में बात कर रहा है. देश में 200,000 नागरिक इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं और अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप Vs बाइडेन प्रेसिडेंशियल डिबेट: कोरोना से टैक्स तक बड़ी बातें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×